केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों की हत्या के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, अगर कश्मीर को शांत करना है तो हम बिहारियों को कश्मीर सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा। बता दें कि, उनकी यह टिपप्णी गुरुवार को आतंकियों द्वारा राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर विजय कुमार और ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक बिहार के मजदूर की हत्या के बाद आई है।
आतंकी वारदातो ने मेरी बातों को साबित कर दिया : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, हमने पुर्व में कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातो ने मेरी बातों को साबित कर दिया। उन्होंने कहा, मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें,सब ठीक हो जाएगा। बता दें कि, इससे पहले भी मांझी ने यह बात कही थी।

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिया था बयान
आपको बता दें कि, जब कश्मीरी पंडितों पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी तब मांझी ने कहा था कि,“द कश्मीर फाइल्स”आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण मे खौफ एवं डर का माहौल बना रहें हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। उन्होंने कहा था, “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि, जब कश्मीरी पंडितों पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी तब मांझी ने कहा था कि,“द कश्मीर फाइल्स”आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण मे खौफ एवं डर का माहौल बना रहें हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। उन्होंने कहा था, “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।

