हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। मांझी का कहना है कि आरजेडी प्रमुख के खिलाफ सीबीआई रेड तेजस्वी के इशारे पर हुई है। मांझी के इन आरोपों पर लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखा पलटवार किया।
हम प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा, "घर का भेदी लंका ढाए, मौक़ा देख बाहर उड़ जाए।" मांझी के इस ट्वीट के जवाब पर पलटवार करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, हाँ घर का नालायक मौका देख घर छोड़ लड़कियों के साथ होटल घुस जाए …। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, खुध का परिवार किसी के रहमतों से पल रहा है उसको ही गाली देता है, जिस थाली खाया उसमें ही छेद डाला बिन पेंडी का लोटा..।
खुध का परिवार किसी के रहमतों से पल रहा है उसको ही गाली देता है , जिस थाली खाया उसमें ही छेद डाला बिन पेंडी का लोटा.. https://t.co/DcVJz1Km5v
क्यों लंदन गए हुए हैं तेजस्वी?
रेलवे में भर्ती के बदले जमीन मामले में लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। वहीं इन दिनों तेजस्वी यादव लंदन गए हुए हैं, जहां वह इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। तेजस्वी यादव के दफ्तर की ओर से मिली जानकारी के अनुसान वह 18 से 23 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। यह भी बताया गया है कि तेजस्वी यादव इस कॉन्फ्रेंस में भारत को लेकर अपना पक्ष रखेंगे।