Lalu Prasad Yadav बोले- 17 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

Lalu Prasad Yadav बोले- 17 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक
Published on

Lalu Prasad Yadav ने I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक रद्द होने के बाद कहा कि अब ये बैठक 17 दिसंबर को होगी। राजद प्रमुख का ये बयान तब सामने आया जब वो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

Highlights Points

  • I.N.D.I.A. गठबंधन की होने वाली बैठक टली
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा 17 दिसंबर को होगी बैठक
  • लालू प्रसाद यादव: कांग्रेस कमजोर नहीं है

अपनी पार्टी के विधायक शंभू यादव के बेटे के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बक्सर आए लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि तीन राज्यों में करारी हार के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता ने शामिल होने से इनकार क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के पहले से कुछ कार्यक्रम तय थे, मगर विपक्ष की बैठक होगी और वह 17 दिसंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में चुनाव हार गई है और यह उसके कुछ नेताओं की गलती के कारण हुआ है, लेकिन कांग्रेस कमजोर नहीं है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, लेकिन ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने अन्‍य कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त रहने का हवाला देते हुए कहा कि वे अभी बैठक में शामिल नहीं हो सकते।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com