तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है। लालू ने तेजस्वी को पार्टी की कमान सौंपे जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ''इस तरह की खबरें चलाने वाले मूर्ख हैं।" लालू से पहले तेजस्वी खुद भी इस तरह के किसी भी बदलाव को नकार चुके हैं।
वहीं तेजस्वी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे पिता पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को बहुत अच्छी तरह से चलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वही हैं और वही रहेंगे।'
बिहार: RJD के अगले प्रमुख होंगे तेजस्वी यादव! तेजप्रताप ने कहा- 'लालू प्रसाद ही आगे पार्टी चलाएंगे'
दरअसल, पटना में 10 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। बैठक से पहले ऐसी खबर है कि लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं।
