Lalu Yadav Health: लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

Lalu Yadav Health: लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में भर्ती
Published on

आरजेडी के मुखिया लालू यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल दिल्ली एम्स में डॉक्टर के निगरानी में लालू यादव इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। लालू के साथ उनके परिवार के लोग अस्पताल में मौजूद हैं।

बता दें कि आरजेडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फेसबुक पर लिखा कि लालू यादव की तबीयत खराब है।

दरअसल, सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लिखा कि 'मेरे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती का समाचार मिलने पर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'।

खबरों की मानें तो लालू यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली आए थे। डॉक्टरों ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव का बीपी लेवल बढ़ा हुआ है। लेकिन अब दिल्ली एम्स के सीनियर डॉक्टर राकेश यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर बनी हुई है और वह ठीक हैं।

लालू यादव को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई थी जिसके बाद वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती रहे जहां उनका इलाज चलता रहा। उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी तो उन्हें दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट कर लाया गया था।

बता दें कि लालू यादव का साल 2022 में बड़ा ऑपरेशन हुआ था और सिंगापुर में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था। उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। लालू यादव लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित हैं। वे लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com