राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में गुर्दा ट्रांसप्लांट होगा। बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी दी थी। लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच गए हैं। रोहिणी आचार्य ने रविवार को ट्वीट कर लोगों से खास अपील की रोहिणी ने लिखा- जिन्होंने करोड़ों लोगों को आवाज दी, उनके लिए आज मिलकर प्रार्थना करें। रोहिणी ने लोगों से लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की अपील की है। बिहार में जगह-जगह हवन-पूजन भी हो रहे हैं।
जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 4, 2022
उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज 🙏 pic.twitter.com/09B4XRbiiE
इससे पहले 25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार भी गए थे। पिता को भेजने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- 'हमें पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा। बहुत से लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं। किडनी समेत कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी किडनी दान कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता से किडनी डोनेट करने को कहा।
रोहिणी आचार्य ने हाल ही में ट्विटर पर बताया था कि वह अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी जो पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। रोहिणी ने ट्वीट किया था- 'मेरा मानना है कि यह मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता हूं। आप सब दुआ करते हैं कि सब ठीक हो जाए और पापा बार-बार आएं और लोगों की आवाज उठाएं। एक बार फिर आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
बता दें कि बिहार के दानापुर में लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई मंदिरों में पूजा शुरू हो गई है। मंत्री और विधायक ने मंदिर में लालू की तस्वीर लगाकर पूजा-अर्चना की है। राजद कार्यकर्ताओं ने हवन किया। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।