लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

मीना सिंह – विशाल सिंह बीजेपी में शामिल, पटना में 10 हजार लोग बने गवाह

जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह और एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने आज पटना में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली

पटना : जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह और एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने आज पटना में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली । बापू सभागार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता श्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रुप से दोनों को बीजेपी की सदस्यता प्रदान की । इस मौके पर हजारों – हजार की संख्या में पूरे बिहार से लोग पटना पहुंचे हुए थे । बापू सभागार भीतर – बाहर लोगों से भरा था । 
आरा – विक्रमगंज की पूर्व सांसद मीना सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि जेडीयू में अब कुछ नहीं बचा है । जिन्होंने नीतीश कुमार के संघर्ष में साथ दिया, वे सभी भूले जा चुके हैं । जंगल राज के युवराज ही उन्हें सबसे अधिक प्रिय लगने लगे हैं, लेकिन बिहार की जनता को यह मंजूर नहीं है । नीतीश कुमार कहते हैं – पार्टी में लोग रोज आते हैं – जाते हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि आपने जो रवैया अपना रखा है, 2025 में बिहार से जेडीयू का नाम ही मिट जाएगा । 
सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से मैं जेडीयू में घुटन महसूस कर रही थी । पार्टी में कोई उत्साह – उमंग बचा ही नहीं था । ऐसे में, हमारे साथियों ने इस्तीफा देने को कहा और हमने दे दिया । उन्होंने नीतीश कुमार को याद दिलाया, मुझे पद की लालसा नहीं रही। नीतीश कुमार भी जानते हैं और बीजेपी के लोग भी, 2014 में राजनाथ सिंह जी मेरे घर आए थे और बीजेपी से चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन हमने ठुकराया था । नहीं ठुकराती तो आज भी सांसद होती । खैर, अब मेरा जीवन बीजेपी को समर्पित है, देश के असली और अकेले नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं ।
1678630107 untitled 2 copy.jpg5412056320
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मिलन समारोह में एनसीसीएफ के चेयरमैन विशाल सिंह ने कहा कि बिहार को न फिर से बंदूक का राज चाहिए और न घोटाले का राज । उन्होंने कहा, मेरे पिता स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह ने नीतीश कुमार का साथ दिया था जंगल राज को खत्म करने को । 2004 के लोक सभा चुनाव का याद करते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने पिता के चुनाव में विक्रमगंज में आया था । ऐसा लगता था, जेल में आ गया हूं । 6 राइफल वाले साथ चलते थे । पर, बीजेपी के सहयोग से इस बुरे दौर को 2005 में खत्म किया गया था । 
लेकिन अब क्या, नीतीश कुमार फिर से उन्हीं लोगों के साथ हो गए हैं । जो कहते थे, हमें न अपराध बर्दाश्त है और न भ्रष्टाचार । अब, वे उन्हीं को सत्ता सौंपना चाहते हैं, जो नौकरी बेचने – चारा खाने – अपराध को बढ़ावा देने के लिए बदनाम रहे हैं । विशाल सिंह ने कहा, बिहार को विकास चाहिए तो बीजेपी चाहिए । अब 2024 में फिर से देश में मोदी सरकार और 2025 में बिहार में बीजेपी सरकार ।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीना सिंह और विशाल सिंह का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि जेडीयू में अब कुछ नहीं बचा है । नीतीश कुमार खुद को खत्म कर चुके हैं । जेडीयू को समाप्त हो जाना है । मीना सिंह और विशाल सिंह के आने से संपूर्ण शाहाबाद ही नहीं पूरे बिहार में बीजेपी को फायदा मिलेगा । 
लालू यादव पर बोलते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि वे अभी और भोगेंगे । उनके जंगल राज के दिनों में जितनी महिलाएं विधवा हुईं, जितने बेटे अगवा हुए, सबों की हाय लगेगी । 2025 में अब बिहार में बीजेपी की सरकार ही बनेगी । देश और प्रदेश दोनों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए । 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को दिखाते हुए कहा, नीतीश कुमार देख लें – अब आपके पास कुछ भी नहीं बचा है । बिहार का भरोसा आपने खो दिया है, जनता आपको कुर्सी से नीचे उतारेगी । जनमत के साथ छल कर नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज बनाने की जो कोशिश की है, वह बिहार की जनता कामयाब नहीं होने देगी ।
राय ने कहा कि बिहार को सुशासन बीजेपी ही देगी । 2024 में देश और 2025 में बिहार जीतेंगे । बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बनाएंगे । बिहार को विकास की राह पर ले जाना बीजेपी का संकल्प है ।
बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार की जनता ने नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरु कर दी है । अब कहां से वे बचेंगे, आएगी तो बीजेपी ही । मिलन समारोह में आए यूपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार को बीजेपी की जरुरत है, तभी बिहार सुधरेगा ।
आज के मिलन समारोह को भाजपा प्रदेश महामंत्री दीघा विधायक डॉक्टर संजय चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट कार्यक्रम में उपस्थित थे । मीना सिंह  के साथ जेडीयू भोजपुर के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अशोक शर्मा , शाहपुर के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडेय , बिहियां के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम महतो , संदेश के प्रखंड अध्यक्ष बिपिन विश्वास , उद्वंतनगर के प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सिंह , व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुतुल गुप्ता ,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा पांडेय , महिला की नगर अध्यक्ष अनुपमा चौरसिया , युवा के प्रदेश सचिव राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता बिनोद सिंह , अवधेश पांडेय , रंजन सिंह , लव कुमार सिंह , द्वारिका सिंह , डॉ अशोक सिंह सहित हजारो कार्यकर्ताओं ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।