लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर लेता है चुन-चुन कर हिसाब : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘संकल्प रैली’ के संबोधन से बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए राजधानी पटना पहुंच चुके है। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने पीएम मोदी की अगवानी की।

इस दौरान एयरपोर्ट पर चिराग पासवान मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। तीनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। रैली की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने शंखनाद के साथ किया।

LIVE UPDATES : 

  अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन चुन कर हिसाब लेता है : मोदी

  विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं। जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं : मोदी

  बिहार के लोग बहुत जानते हैं कि चारे के नाम पर क्या होता है। केवल हमने भ्रष्टाचार और बिचौलियों की संस्कृति को समाप्त करने की हिम्मत की है जो दशकों से देश में एक सामान्य प्रथा थी : मोदी

इन दिनों ‘चौकीदार’ को गाली देने की साजिश चल रही है। , लेकिन आपको विश्वास दिलाया जाता है, यह ‘चौकीदार’ हमेशा की तरह सतर्क है : मोदी

मैं पुलवामा के शहीदों को नमन करता हूं, पूरा देश जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है : मोदी

आज के राजनेताओं को सिद्धांत की राजनीति से कोई मतलब नहीं : CM नीतीश कुमार 

kumar11

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की और बिहार के बेगूसराय के शहीद CRPF जवान पिंटू कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। नीतीश ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। सरकार इसको रोकने के लिए सभी कदम उठाएगी। केंद्र सरकार के रहते हुए नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है कि उसकी सभी लोग चर्चा करते हैं। पुलवामा हमले के बाद जिस तरह की कार्रवाई होती है उसके लिए सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को बधाई देता हूं।

नीतीश कुमार ने कहा समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण कायम रखिएगा। कोई किसी भी धर्म का हो हम एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए। आज के राजनेताओं को सिद्धांत की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। बिहार में कई नेता है जो कोई काम नहीं करते हैं। अब बस सत्ता में आकर धन अर्जित करते हैं। यह सामाजिक पाप है। आजकल के नेताओं को सेवा में नहीं मेवा में रुचि है। बिहार के लोग प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हैं कि हम लोग लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट जीतेंगे।

हमें बुद्ध चाहिए, लेकिन PAK ने आतंकवाद को खत्म नहीं किया तो हमें युद्ध चाहिए : पासवान 

paswan

राम विलास पासवान ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। पीएम मोदी जी का सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच का है। उन्होंने कहा कि हमें बुद्ध चाहिए, लेकिन अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद को खत्म नहीं किया तो हमें युद्ध भी चाहिए। हमने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। हम बैलेट की भी लड़ाई लड़ रहे हैं और बुलेट की भी। हम बुलेट की लड़ाई जीत चुके हैं और बैलेट की भी लड़ाई जीतेंगे और 400 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी के कि सरहाना की। राम विलास पासवान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हो पाया, आपने पांच साल में काम करके दिखा दिया। लोगों को आपने रहने के लिए घर दे दिया। इसके साथ ही राम विलास पासवान ने सीएम नीतीश कुमार सरकार के कामों की तारीफ की।

पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी बिहार में पहली राजनीतिक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले 17 फरवरी को पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार के बरौनी आए थे और वहां उन्होंने करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।