Murder In Bihar: लखीसराय में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Murder In Bihar: लखीसराय में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मुख्य आरोपी अब भी फरार
Published on

Murder In Bihar: बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका मुख्य आरोपी घटना के 9 दिन बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Highlights Points

  • छठ महापर्व पर सूर्य को अर्घ्य देकर लौट 3 लोगों की हत्या
  • एक ही परिवार के तीन लोगों पर चलाई गईं गोलियां
  • मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर

दरअसल, यह पूरा मामला 20 नवंबर की सुबह का है, जब छठ पर्व में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे शशि भूषण झा के परिवार पर गोलीबारी की गई। आरोप लगाया गया कि झा के पड़ोस में रहने वाले आशीष चौधरी नाम के युवक ने गोली चलाई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इस बीच, अब भारतीय जनता पार्टी आंदोलन के मूड में है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 1 दिसंबर को बीजेपी ने यहां महाधरना का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी इस महा धरना कार्यक्रम भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यह महाधरना कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर भाजपा का आगाज होगा। इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में करीब 7,500 हत्याएं हो चुकी है और सरकार मौन है। भाजपा मांग करती है जिस तरह बिहार में शराबबंदी के दौरान जहरीली शराब से हुई मौत पर सरकार चार लाख बतौर सहायता देती है वैसे ही अपराधियों की गोली से मारे गए लोगों के आश्रितों को भी चार लाख रुपए दिए जाए। यह महाधरना शंखनाद होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com