Patna में PM Modi के रोड शो में शामिल हुईं मुस्लिम महिलाएं, उतारी आरती

पटना में PM Modi के रोड शो में शामिल हुईं मुस्लिम महिलाएं, उतारी आरती

PM Modi Patna Roadshow: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है। उससे एक दिन पहले, रविवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस क्रम में मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारम्परिक पोशाक में रोड शो में शामिल हुईं और प्रधानमंत्री की आरती उतारी।

Highlights:

  • पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुई मुस्लिम महिलाएं
  • पारंपरिक पोशाक में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी की उतारी आरती
  • रोड शो पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश रहे शामिल

Capture 11

प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने से पहले ही मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं। मुस्लिम महिलाएं दावा करती नजर आईं कि मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज हैं।

Whatsapp Image 2024 05 12 At 6.14.22 Pm

पीएम मोदी के रोड शो में आरती की थाली लेकर इंतजार करती मुस्लिम महिलाएं

विकास योजनाएं सभी धर्मों के लोगों के लिए

इस रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर की आरती उतारी। मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि तीन तलाक के समाप्त होने के लिए मुस्लिम महिलाएं मोदी जी को दिया धन्यवाद। आज सभी विकास योजनाएं सभी धर्मों के लोगों के लिए चल रही हैं।

Image

मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों पर लिखा ‘मोदी का परिवार’

दरअसल, मुस्लिम महिलाएं रोड शो में प्रधानमंत्री से रूबरू होने पहुंची थीं। प्रधानमंत्री मोदी पटना हवाईअड्डे से राजभवन पहुंचे, उसके बाद उन्होंने रोड शो किया। बता दें कि  प्रधानमंत्री का यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन तक करीब दो किलोमीटर चला।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।