NEET पेपर लीक मामले की अटकी जांच, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केस

NEET पेपर लीक मामले की अटकी जांच, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केस
Published on

NEET 2024 Paper Leak: EOU ने NTA को तीन बार रिमाइंडर भेजा है पर प्रश्न पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसको लेकर जांच अधिकारी हैरान हैं। जांच प्रक्रिया में मदद नहीं किए जाने को लेकर नए सिरे से पेपर लीक

Highlights

  • पेपर लीक मामले में बढ़ रहे हैं विवाद
  • लाखों छात्र भी हो रहे हैं परेशान
  • छात्रों के सालों की मेहनत पर फिरा पानी

विवाद में लगातार नई बातें सामने आई

NEET UG 2024 नीट पेपर विवाद में लगातार नई बातें सामने आ रही हैं। विद्यार्थी और शिक्षक बड़े स्‍तर पर धांधली होने की बात कह रहे हैं। वहीं यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। शीर्ष अदालत ने 1563 बच्‍चों की पुनपरीक्षा लेने का आदेश दिया है। वहीं बिहार में इस केस से जुड़ी जांच अधर में लटकी है।

प्रश्न पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई

मिली जानकारी के अनुसार, NEET के मूल प्रश्न प्राप्त करने के लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को अब तक तीन स्मार (रिमाइंडर) भेजे है। बावजूद प्रश्न पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे जांच प्रभावित हो रही है।

अधिकारी NTA के रवैये से हैरान

जांच में शामिल अधिकारी भी इसे लेकर हतप्रभ हैं। जानकारी के अनुसा और जांच प्रक्रिया में सहयोग नही किए जाने के बाद नए सिरे से पेपर लीक के मामले को खंगाला जा रहा है। गुरुवार को ही अधिकारियों ने रिमांडर भेजे जाने की बात कही थी, लेकिन अबतक प्रश्न पत्र की प्रति नहीं मिल पाना कई प्रश्न खड़े कर रही है।

ईओयू सूत्रों के अनुसार, 18-19 जून को नौ परीक्षार्थियों से अलग-अलग पूछताछ किए जाने के लिए प्रश्नावली तैयार की गयी है। परीक्षार्थियों के अभिभावकों से क्या पहले ही ब्लैंक चेक ले लिया गया है, इसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com