होली से पहले नीतीश कुमार को लगा एक और बड़ा झटका , बीमा भारती ने छोड़ी पार्टी, राजद में हुई शामिल

होली से पहले नीतीश कुमार को लगा एक और बड़ा झटका , बीमा भारती ने छोड़ी पार्टी, राजद में हुई शामिल
Published on

होली और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है। बिहार की सियासत में शनिवार का दिन उठापटक भरा रहा। जी हाँ , पूर्णिया के रूपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेज है। ऐसी चर्चा है कि वह पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं अली अशरफ फातिमी के बेटे फराज फातिमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है। वही , इसके कुछ ही घंटों बाद बीमा भारती राजद में शामिल हो गईं।
बीमा भारती के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर आयी सामने
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इसके बाद राजद के X अकाउंट पर बीमा भारती के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर भी शेयर की गई।

भारती नीतीश कुमार सरकार ने विश्वासमत के वक्त अपनी अनुपस्थिति के कारण सुर्खियों में रही
बता दे कि पूर्व राज्य मंत्री भारती पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। पिछले महीने ही राज्य विधानसभा में जब नीतीश कुमार सरकार ने विश्वासमत हासिल किया था, तब वह अपनी अनुपस्थिति के कारण सुर्खियों में रही थीं।
तब से ही ऐसी अटकलें हैं कि बीमा भारती को पूर्णिया से राजद द्वारा मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि इससे उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिसने हाल में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को पार्टी में शामिल किया है जो उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी के बेटे फराज फातिमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है। वह जदयू के पूर्व विधायक रहे हैं।
बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड छोड़ने बताई वजह !
जनता दल यूनाइटेड छोड़ने के बाद बीमा भारती ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अस्थिर राजनीति से तंग आकर जनता दल यू से अपना नाता तोड़ रही हूं। हर 2-3 वर्षों में बिना विचार-विमर्श अकारण गठबंधन बदलकर समाज एवं प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता एवं मतदाताओं में अविश्वास पैदा कर विकास कार्य अवरुद्ध करने एवं बेलगाम अफसरशाही से त्रस्त होने के साथ फिरकापरस्त शक्तियों से समझौता कर बिहारवासियों के साथ विश्वासघात करने वालों का साथ देना मेरे नीति और नियत में नहीं है, मैं जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।
जदयू से इस्तीफा का सिलसिला जारी , अब कुल मिलाकर 5 इस्तीफे आए सामने
इससे पहले जदयू के एक और पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बता दे कि रामनिवास प्रसाद दरभंगा के जाले सीट से विधायक रह चुके हैं। वही, गया के टेकारी से पूर्व विधायक अभय कुशवाहा एवं बोधगया से पूर्व विधायक अजय पासवान ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया था। पूर्व विधायक फराज फातमी ने जदयू भी देर शाम पार्टा से इस्तीफा दे दिया। फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। दो दिन पहले ही अली अशरफ फातमी ने दरभंगा सीट भाजपा के कोटे में जाने के बाद जदयू से इस्तीफा दे दिया था। अब कुल मिलाकर जदयू से एक के बाद एक कुल 5 इस्तीफे सामने आए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com