BREAKING NEWS

IPL Final 2023 CSK vs GT: बारिश ने चेन्नई Vs गुजरात IPL Final पर फेरा पानी,आईपीएल फाइनल सोमवार के लिये स्थगित◾PM मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का भी करेंगे पूजन ◾ नेपाल के निवेश IBN बोर्ड ने लोअर अरुण हाइडल परियोजना के लिए भारत के SVJN के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले परियोजना विकास समझौते को मंजूरी दी◾प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्दयता से कुचल रही है सरकार'◾नई इमारत गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ◾CM Biren Singh ने किया खुलास, सुरक्षा बलों द्वारा अब तक लगभग 30 "आतंकवादी" मारे गए◾'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾

नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, कहा- ‘आप अपने काम पर ध्यान दें तो बेहतर होगा'

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फटकार लगाई है। कैबिनेट बैठक में नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर को अनरगल बयानबाजी के बजाय अपने काम पर ध्यान देने की नसीहत दी। नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी के बजाय आप अगर अपने काम पर ध्यान देंगे तो बेहतर होगा। बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ‘श्रीरामचरितमानस’ पर विवादित बयान दिया था। इसी बयान के बाद से नीतीश सरकार बीजेपी के निशाने पर है। बीजेपी चंद्रशेखर को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। 

श्रीरामचरितमानस पर बयान के बाद भड़के लोग 

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ‘श्रीरामचरितमानस’ पर दिए विवादित बयान के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। साथ ही देश की सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी के साथ-साथ तमाम हिंदू संगठनों ने मांग की है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने विवादित बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगें। हालांकि शिक्षा मंत्री ने दो टूक जवाब दिया है कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इसके लिए कोई उनके जीभ काट ले या उन्हें गोली मरवा दे, तब भी वह माफी नहीं मागेंगे।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ बिहार के एक से अधिक जिलों की अदालतों में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। वहीं उनकी पार्टी ने कहा है कि उन्होंने वास्तव में बीजेपी जो कमंडलवादियों का प्रतिनिधित्व करती है, के बारे में कहा था। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

अशोक चौधरी ने भी दी नसीहत

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के बयान को अपने पार्टी के शीर्ष नेता की सभी आस्थाओं और परंपराओं का सम्मान करने की नीति के खिलाफ बताया। अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए था। इस तरह का बयान युवा और प्रभावशाली दिमागों को गुमराह कर सकता था।