पटना, ( संवाददाता) : बिहार के चर्चित पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बिहार के चुनाव परिणाम पर चर्चा की और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया।
Highlights:
इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने सोशल मीडिया पर कहा, 'देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई, एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है इंडिया गठबंधन की मज़बूत सरकार, वंचितों ग़रीबों के नायक राहुल गांधी से जी प्रधानमंत्री बनेंगे। इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले. केंद्र को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।