जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जैसा बड़ा संगठन और इतने संसाधन होते तो मैं बीजेपी सरकार के होश ठिकाने लगा देता।
पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में कहा, बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष!इतनी बड़ी पार्टी,इतना संसाधन हो तो BJPवालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो!जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।
गौरतलब है कि एक मामले में जेल जाने के बाद पप्पू यादव पर बीजेपी पर सीधे तौर पर हमलावर हैं। जेल जाने से कुछ दिन पहले ही उनका बीजेपी के सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ विवाद हो गया था। उन्होंने सरकारी एंबुलेंस के दुरुपयोग का आरोप बीजेपी सांसद पर लगाया था। विवाद इतना बढ़ गया कि राजीव प्रताप रूडी ने कई दिनों के बाद जाकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपनी ओर से एंबुलेंस मामले में सफाई दी थी।बाबू अखिलेश यादव जी,
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 9, 2021
आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष!इतनी बड़ी पार्टी,इतना संसाधन हो तो BJPवालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता!
एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो!जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।