बिहार में मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक अपहरण केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव को गिरफ्तार कर देर रात वीरपुर जेल की में भेज दिया गया है और भूख हड़ताल पर बैठे हैं। कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बुधवार सुबह पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!
उन्होंने कहा कि साथियों मैं जेल में हूं,पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई।उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा।उनकी भरपूर मदद करें! वहीं बहन रुचि जिनके अस्मत पर डॉ अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने को लड़ें!वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021
कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!
बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव पर 29 जनवरी 1989 को अपने चार साथियों के साथ मिलकर दो युवकों का अपहरण करने का आरोप है। मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना अंतर्गत मिडिल चौक से रामकुमार यादव और उमा यादव का अपहरण किया गया था। इस मामले में पप्पू यादव ने बेल ली हुई थी, लेकिन ये बेल टूट गई थी, जिसके बाद 22 मार्च 2021 को कोर्ट ने वारंट जारी किया था। इसी मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है।साथियों
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021
मैं जेल में हूं,पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए
रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई।उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा।उनकी भरपूर मदद करें!
वहीं बहन रुचि जिनके अस्मत पर डॉ अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने को लड़ें!