BREAKING NEWS

राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾

बिहार के विकास से खुश है जनता, नहीं चलेगा भाजपा का प्रोपगैंडा: राजीव रंजन

पटना: भाजपा पर बिहार की छवि धूमिल करने के आरोप मढ़ते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि सत्ता से बाहर निकाले जाने के बाद भाजपा के नेताओं के आँखों पर अंधविरोध का चश्मा चढ़ गया है. इसीलिए कल तक उनके नेता बिहार के जिस विकास की कहानियां सुनाते नहीं थकते थें, आज उन्हें वह दिखाई देना तक बंद हो गया है. कुर्सी के लालच में यह लोग अब बिहार की छवि को खराब करने पर उतर आये हैं. एक तरफ इनके नेता हर दिन बिहार के खिलाफ बयानबाजी कर के बिहारवासियों को नीचा दिखाने के प्रयासों में लगे रहते हैं, दूसरी तरफ इनका आईटी सेल भ्रामक खबरों को बढ़ा-चढ़ा कर लोगों को गुमराह करने में व्यस्त रहता है. भाजपा के नेता यह जान लें कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के विकास को भलीभांति समझती है और बेहद खुश है. उनका कोई प्रोपगैंडा यहां काम नहीं आने वाला.उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को चाहिए कि अपने प्रोपगैंडा से समय निकाल कर सरकार द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण को भी पढ़ें. उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार विकास के सभी मापदंडों पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है. उन्हें फिर से याद आ जायेगा कि चाहे बात कृषि की हो या महिलाओं के सशक्तिकरण की, बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे काम पूरे देश के सामने एक उदहारण बन कर उभरे हैं. बिहार के विकास रथ को सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए यह सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार का 10.98 का विकास दर, देश के विकास दर से भी अधिक है. देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में आज बिहार तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है.उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को जानना चाहिए कि सरकार के कामों से आम बिहारवासियों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है, वहीं उनकी आमदनी भी गत वर्ष के मुकाबले बढ़ चुकी है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में प्रति व्यक्ति सालाना आय 6400 बढ़कर 54,383 रुपए हो गई है. ऐसे में उनके झूठे बयान कहीं भी काम नहीं आने वाले. आंकड़े देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सड़क के क्षेत्र में भी काफी तरक्की हुई है. बिहार में कुल सड़कों का घनत्व 31.69 किलोमीटर प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर भौगोलिक क्षेत्रफल पर है. जो देश में केरल और पश्चिम बंगाल के बाद सर्वाधिक है. राज्य सरकार ने सड़कों व पुलों के निर्माण और रखरखाव पर 2015 से लेकर के 2022 की अवधि में 76483 करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति विद्युत गैस कनेक्शन जैसे जन उपयोगी सेवा में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 16 साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने 11 गुना और शिक्षा के क्षेत्र में 8 गुना खर्च की वृद्धि की है. इसके अलावा प्राइमरी सेक्टर में भी जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. यह दिखाता है कि बिहार की तस्वीर भाजपा द्वारा पेश किये जाने वाले चित्र से साफ़ अलग है.