BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

टेक्सटाइल, लेदर व अन्य सेक्टर के लिए प्रावधानों से बिहार की तरक्की सुनिश्चित होगी – बोले उद्योग मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित करने वाला बजट है। बजट के प्रावधान से बिहार का भी बहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। बजट में सुक्ष्म, लघु औऱ मध्यम दर्जे के उद्योग यानी एमएसएमई सेक्टर की बढ़ोतरी के लिए जबरदस्त प्रावधान किए गए हैं, इससे पूरे देश के साथ बिहार में भी उद्योग और एमएसएमई को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा और आर्थिक तरक्की सुनिश्चित होगी। बजट में गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ साथ हर तबके के लोगों के समग्र विकास की भी  चिंता की गई है। इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जितना आभार व्यक्त किया जाए, कम है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ यानी आधारभूत संरचना के विकास पर पूरा जोर दिया गया है। पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में 25 हजार किलो मीटर हाइवे का निर्माण किया जाएगा । 400 नई जेनरेशन की वंदेभारत ट्रेनें अगले 3 साल के दौरान निर्मित की जाएंगी। 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी इस दौरान डेवलप किए जाएंगे। PM गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत कार्यो के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे 60 लाख नए रोजगार का सृजन होगा। 

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 25 हजार किमी हाईवे निर्माण का फायदा बिहार को भी मिलेगा। हाईवे के विस्तार और अन्य प्रावधानों से बिहार में उद्योगों के विकास को बल मिलेगा तो पुरे देश के साथ बिहार में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे। 

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले वर्षों में विकास के बहुमुखी विकास में एमएसएमई (MSME) सेक्टर का योगदान सर्वोपरि रहने वाला है और ये बहुत अच्छा है कि बजट में 130 लाख #MSMEs के लिए #ECLGS (इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी स्कीम) के तहत अतिरिक्त क्रेडिट मार्च 2023 तक बढ़ाई गई है। #ECLGS के तहत 50 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे 5 लाख करोड़ का कवर #MSMEs को मिलेगा। 

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित MSME को मजबूती प्रदान कर पुन: खड़ा करने में इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी स्कीम (ECLGS) ने बड़ी भूमिका निभाई है। बिहार के भी सुक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को इससे फायदा मिला है और इसके मार्च 2023 तक बढ़ाए जाने से बिहार के साथ पूरे देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित होगी। 

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में एमएमएसई सेक्टर के ग्रोथ के लिए RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम के तहत भी 6000 करोड़ का प्रावधान किया है जिससे जिससे एमएसएमई और उद्योग को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में टेक्सटाइल, लेदर व अन्य सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए प्रावधान किए गए हैं जो कि बिहार के संदर्भ में काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बड़े उद्योगों और एमएसएमई की बढ़ोत्तरी के लिए केंद्रीय बजट में पूँजी निवेश बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा गया है। निजी निवेशकों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.54 लाख करोड़ के पूर्व प्रावधान को बढ़ाकर 7.55 लाख करोड़ कर दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आम बजट 2022 में किसानों के कल्याण, गरीबों के कल्याण की भी चिंता की गई है। 48000 करोड़ रुपए के प्रावधान से गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे तो एमएसपी के तहत अनाज की खरीद के लिए 2.37 लाख का प्रावधान देश के करोड़ों किसानों की तकदीर तस्वीर संवारने का काम करेगा।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा देश के साथ बिहार के संदर्भ में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट बहुत अच्छा है। सभी 14 करोड़ बिहारवासियों की तरफ से लोककल्याणकारी और विकासोन्मुख बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक आभार है।