रामकथा की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- जब सरकार हटेगी…

रामकथा की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- जब सरकार हटेगी…
Published on

धर्मगुरु रामभद्राचार्य पटना के गांधी मैदान में 2 दिसंबर से प्रस्तावित रामकथा की अनुमति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि अब जब यह सरकार हटेगी तभी गांधी मैदान में कथा कहूंगा। चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्‍वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य इन दिनों बिहार पश्चिमी चंपारण के रामनगर में रामकथा कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर से पटना गांधी मैदान में कथा का आयोजन होना था। एक साल से कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पटना के कमिश्‍नर ने अनुमति नहीं दी। उन्होंने आगे यह भी कहा, बिहार में बहुत दिनों तक जंगलराज और गुंडाराज नहीं चलेगा। गांधी मैदान इसी देश का हिस्सा है। ठीक है, अब तुमको हटाकर ही पटना के गांधी मैदान में कथा कहने आऊंगा।

रामभद्राचार्य ने आगे दावा किया, रामचरितमानस बहुत जल्द राष्ट्र-ग्रंथ बन जाएगा, इसकी निंदा करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हो सकेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जातिविहीन, सनातन वैदिक हिंदू धर्म का मैं समर्थक हूं। जो भी राम कृष्ण को मानता है, वो हिन्दू मेरे लिए पूज्य है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com