बिहार में RRB-NTPC परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्रों द्वारा इस सम्बन्ध में बुलाए गए बंद को कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन भी मिल रहा है। आरजेडी (RJD), जन अधिकार पार्टी (JAP), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपना समर्थन दिया है। वहीं मशहूर यूटूबर और कोचिंग सेंटर संचालक खान सर ने देर रात एक वीडियो जारी किया।
राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह सड़कों को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं महुआ से आरजेडी विधायक ने अपने समर्थकों के साथ रामाशीष चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि शिक्षकों पर FIR वापस ली जाए इन सबके बीच खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की है।
Video में खान सर की छात्रों से अपील
खान सर ने अपने वीडियो में छात्रों से अपील की है कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा गया है। उन्होंने कहा, 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा।अभी वीडियो आया बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं। इस पर पप्पू यादव ने तंज करते पूछा कि उन्होंने किसके डर से वीडियो जारी किया है।
बिहार सरकार में शामिल HUM प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी हालात बिगड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पटना में कोचिंग संस्थानों के कई शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का कदम छात्रों के आंदोलन को तेज करने में मदद कर सकता है।