BREAKING NEWS

CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़ पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾

रालोजद की विरासत बचाओ नमन यात्रा को मिल रहा है व्यापक जनसमर्थनः मल्लिक

पटना,:  राष्ट्रीय लोक जनता दल की विरासत बचाओ नमन यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा की नीतियों और नई पार्टी के गठन के फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं. पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिक ने यहां यह जानकारी दी है. श्री कुशवाहा यात्रा के क्रम में अब तक बिहार के करीब पच्चीस जिलों में लोगों से संवाद कर चुके हैं. मल्लिक के मुताबिक यात्रा को लोगों को इतना समर्थन मिलेगा, इसकी कल्पना पार्टी ने यात्रा शुरू होने से पहले नहीं की थी. लेकिन श्री कुशवाहा को सुनने और उनके फैसलों के समर्थन में देर रात तक जिस तरह लोग जमा रहते हैं उससे लोगों के उत्साह का पता चलता है. मल्लिक ने बताया कि उनकी सभाओं में हर तबके के लोग शिरकत कर रहे हैं. लोगं को उम्मीद है कि श्री कुशवाहा बिहार को फिर से अंधेरे और अराजकता में ले जाने नहीं देंगे और समतामूलक समाज का निर्माण कर बापू, कर्पूरी ठाकुर और जेपी के मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करेंगे.

मल्लिक ने कहा कि श्री कुशवाहा ने पश्चिम चंपारण के बापू आश्रम से यात्रा की शुरुआत की थी. उन्होंने इस दौरान महात्मा गांधी, बतक मियां, जेपी, कर्पूरी ठाकुर, सूरज नारायण सिंह, फणीश्वरनाथ रेणु, जुब्बा साहनी, तिलका मांझी, श्रीकृष्ण सिंह, अब्दुल कयूम अंसारी, चंद्रशेखर उर्फ चंदू, दशरथ मांझी, बाबू जगजीवन राम, वीर कुंवर सिंह, शहीद निशान सिंह, डा लाल सिंह त्यागी व गुरुसहाय लाल सहिंत दर्जनों महापुरुषों के स्मारक पर माल्यार्पण किया. उन्होंने इस दौरान सैंकड़ों सभाओं को संबोधित किया.

सोमवार को उनकी यात्रा का समापन अरवल में होगा. अरवल में शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वे अपने इस अभियान को विराम देंगे. रालोजद के गठन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने इस यात्रा के जरिए लोगों से संवाद किया और बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लव-कुश और अतिपिछड़ा समाज की विरासत उन हाथों में ही सौंपना चाहते हैं जिनके दौर में बिहार में अन्याय, अंधेरे और अपहरण का बोलबाला था. उन्होंने लोगों को बताया कि इसी वजह से उन्होंने जदयू छोड़ा और रालोजद का गठन किया ताकि बिहार को गिरवी रखने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि आप ताकत देंगे तो हम बिहार को उन हाथों में जाने से बचा कर वंचितों और शोषितों को न्याय दिलाएंगे. मल्लिक ने बताया कि यात्रा के दौरान जदयू और दूसरे दलों के सैंकड़ों नेताओं ने श्री कुशवाहा की नीतियों से प्रेरित होकर रालोजद की सदस्यता ग्रहण की.