Chhath Puja 2023: 17 नवंबर से छठ का बड़ा महापर्व शुरू हो चुका है। पूरे भारत, खासकर बिहार और झारखंड में लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए है। सोशल मीडिया पर त्योहार के बारे में वीडियो और गाने जमकर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा घाटों की भी सफाई हो चुकी हैं जहां वे जश्न मनाएंगे और साथ ही संगीत वाद्ययंत्रों को भी सजाया है। लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह तेज़ी से फैल रहा है। इंटरनेट पर एक वीडियो है जिसमें एक सरकारी स्कूल की कुछ लड़कियाँ छठ के लिए एक साथ छठ गीत को गा रही हैं। उनकी आवाज वाकई लाजवाब और बहुत मधुर हैं।
Courtesy : वायरल वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो है जिसे (@ChapraZila) यूजरनेम वाले किसी व्यक्ति ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- सुनिए झारखंड के सरकारी स्कूल की छात्राओं के द्वारा ये प्यारा छठ गीत। वीडियो सिर्फ 36 सेकेंड का है, लेकिन इतने कम समय में आप देख सकते हैं कि क्लासरूम में बैठी लड़कियां काफी खुश हैं।
वे सभी अपने शिक्षक की मौजूदगी में साथ मिलकर गाने की लाइन्स सीखने और याद करने की कोशिश कर रही हैं। यह वीडियो 16 नवंबर को पोस्ट किया गया था और इसे अब तक 14 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी साझा किए हैं। एक व्यक्ति ने कहा- शानदार गीत की प्रस्तुति। दूसरे व्यक्ति ने कहा, "जय छठी मैया"।
छठ चार दिनों तक चलने वाला एक विशेष त्योहार है। यह लोगों के लिए प्रकृति, जल, वायु और षष्ठी माता नामक एक विशेष देवी के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने का एक पर्व है। त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सूर्य देव को अर्घ्य देना है। ये परंपरा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। त्योहार की शुरुआत नहाय-खाय नामक परंपरा से होती है जिसमें लोग चावल और लौकी की सब्जी बनाकर खाते हैं।
अगले दिन खरना है, और इस दिन गुड़ और चावल के साथ एक स्वादिष्ट स्वीट डिश बनाते हैं जिसे खीर कहा जाता है। इस खीर को खाने के बाद, असल में एक लंबा उपवास शुरू करते हैं जो 36 घंटे तक चलता है। तीसरे दिन शाम को, डूबते सूर्य को एक विशेष अर्घ्य देकर और पारण नामक एक विशेष समारोह करके त्योहार का समापन करते हैं।