लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ई-विधान एप्लिकेशन के निर्माण से सभी सदस्य ऑनलाइन द्वारा प्रश्न भेजें और उत्तर भी ऑनलाइन प्राप्त करें: मो.रसीद

बिहार विधान परिषद का 192वां सत्र आज से प्रारंभ हो गयी है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो. हारूण रसीद ने कहा कि बिहार विधान परिषद का मॉनसून सत्र 28 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित है।

बिहार विधान परिषद का 192वां सत्र आज से प्रारंभ हो गयी है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो. हारूण रसीद ने कहा कि बिहार विधान परिषद का मॉनसून सत्र 28 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित है। जिसमें कुल 21 बैठकें होगी। हाल ही में पूरे देश में संसदीय क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसलिए आप सभी को बधाई। 17वीं लोकसभा के माध्यम से देश को एक नयी दिशा मिलेगी।
इस आशा से लोगों ने नयी सरकार गठन में अपने नागरिक दायित्वों का निर्वहन किया है। यह भी बड़े हर्ष का विषय है कि बिहार विधान परिषद में सदस्य एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पशुपति पारस, हमारे निवर्तमान सदस्य चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, इस लोकसभा चुनाव में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मैं पूरे सदन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हॅू। 
मो. रसीद ने बताया कि इस बार 77 महिलाएं लोकसभा के सछस्य निर्वाचित हुई है जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा संकेत है। नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने वर्षों पूर्व आरंभ किया था जो आज लोकसभा में दिखााई दे रही है।  नारी सशक्तिकरण से लोकसभा एवं देश में मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि संजय कुमार एवं राधामोहन शर्मा बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अशोक चौधरी, संजय कुमार झा एवं नीरज कुमार को भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। 
उन्होंने पूरे सदन की ओर से उन्हें भी शुभकामनाएं दे रहा हॅू और देश के मौजूद सशक्त मीडिया के माध्यम से सदन की गतिविधियों से यहां की जनता बड़ी बारिकी के साथ देखती और परखती है इसलिए लोकसभा में अध्यक्ष ने इस बात को भी तबज्जो दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सफल नेतृत्व में राज्य के चारों ओर विकास हो रहा है। सरकार के अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है। जिनमें दलित-आदिवासी, उद्यमी योजना, अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, स्कॉलरशिप, छात्रवृति योजना, स्टूडेंट के्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सहायता भत्ता योजना, वृद्धा पेंशन योजना, बिहार पत्रकार सम्मान योजना, इस योजनाओं से राज्य के सभी तबके को लाभ मिल रहा है।
सदन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामना देता हॅू। श्री रसीद ने कहा कि भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में संसद एवं देश के सभी विधानमंडलों के लिए नेशनल ई- विधान एप्लिकेशन-नेवा का भी निर्माण किया गया है। मुझे सूचित करने में हर्ष हो रहा है कि भारत सरकार द्वारा यह घोषणा की गयी है कि बिहार विधान परिषद देश का पहला रज्य है जो विधायी सदन में जिसमें सर्वप्रथम नेवा सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया है। अब सभी सदस्यगण ऑनलाइन से प्रश्न भेज सकते हैं और सभी विभाग द्वारा भेजा गया उत्तर भी सभी सदस्य प्राप्त कर सकते हैं। 
सदन में सर्वप्रथम स्व. रमणिका गुप्ता, युमना प्रसाद राम, रामलाल ङ्क्षसह, संजय कुमार, अम्बिका प्रसाद, महेश पासवान, महेन्द्र बैठा, नीता चौधरी, मनोहर परिकर, गिरिश कनार, विश्वनाथ प्रताप विश्वकर्मा के प्रति सदन की ओर से शोक प्रकाश लाया गया तथा शोक संतप्त परिवारों को ध्येय एवं शांति प्रदान करे। बिहार में कुछ जिलों में चमकी बुखार खासकर मुजफ्फरपुर नौनिहालों के मौत से मर्माहित हॅू। पिछले दिन भीषण गर्मी के प्रकोप से अकासमिक मृत्यु हा गयी। उनके सभी लिए भी शोकाकुल हॅॅू दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद अगले सोमवार से विधान परिषद शुरू होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।