BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

सेवा ही मेरा धर्म है, मैं राजनीति में सिर्फ सेवा के लिए आया हूं : अजय प्रकाश पाठक

"सेवा ही मेरा धर्म है। मैं राजनीति में सिर्फ सेवा के लिए आया हूं। नौकरशाह रहते हुए भी मैंने संविधान के आदर्शों को माना है और समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ कैसे पहुंचे इसके लिए ही कार्य किया है।" उपरोक्त बातें अजय प्रकाश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। कांग्रेस ने इस बार उनकी पत्नी को टिकट क्यों नही दिया? 

इस सवाल का जवाब देते हुए पाठक ने कहा देखिए मैं और मेरी पत्नी विगत एक दशक से सिर्फ सेवा को धर्म मान कर चल रहे है। टिकट देना या नही देना इसका फैसला पार्टी करती है पर हम कैसे आम जनमानस को लाभ पहुंचा पाए। हम ये कार्य सुनिश्चित करते है और हमेशा करते रहेंगे। जहां तक क्यों का प्रश्न है वो तो पार्टी हाईकमान ही बता सकती है।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि "ब्राह्मण आपमे अपना प्रतिनिधि देख रहा था और ये (टिकट ना मिलना) उनको निराश करने जैसा है? इस पर पाठक ने कहा कि ब्राह्मण, राजपूत, वैश्य, शुद्र, हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई मैं ऐसी बातों में विश्वास नही करता। मेरे लिए पूरा देश एक है। यहां के रहने वाले एक है। हां हम लोगों में जिसने भी खुद का प्रतिनिधि देखा है। हम लोग उनके शुक्र गुज़ार है।

बाबू धाम द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए पाठक कहते है कि पूरे लॉकडाउन में हमने भोजन उपलब्ध कराए।कपड़े, दवाइयां उपलब्ध कराई और इसमें हमारी प्रतिबद्धता झलकती है। विगत एक दशक से हमने जनमानस की सेवा के लिए जितने कार्य किये है। उतना ना तो किसी सांसद या विधायक ने किए है और ना ही किसी निकाय ने।

अपनी भविष्य की तैयारियों के सवाल पर वे कहते हैं कि हम अपनी महिला सशक्तिकरण के काम को और भी मजबूत करेंगे और युवाओं को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बाबू धाम ट्रस्ट चंपारण में आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन ला कर रहेगी। चंपारण के लोगों का आवाह्न करते हुए उन्होंने कहा कि आइए हम साथ मिलकर चंपारण को पूरे देश के आदर्श जिले के रूप में स्थापित करें।