पटना महानगर का दुबारा अध्यक्ष बने शशि रंजन
Updated Fri, 26th May 2023 02:11 PM IST
पटना,(पंजाब केसरी) : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। बुधवार की देर शाम सूचि जारी होने के बाद गुरूवार को प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा। पार्टी कार्यालय में पटना महानगर का दुबारा अध्यक्ष बने शशि रंजन एवं उनके समर्थकों ने पूरे दिन कार्यालय आये लोगों के बीच मिठाइयाँ बांटी। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देने के लिए कार्यकर्त्ताओं की भीड़ जुटी रही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जिम्मेदारियों का भी एहसास करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, आलोक हर्ष, अजय चौधरी, सेवादल के डॉ. संजय यादव, शारिफ रंगरेज, अनुराग चन्दन, मिर्णाल अनामय, सुधा मिश्रा, उमेश कुमार राम, राजीव मेहता, समीम अख्तर, अभय जयसवाल, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह, फिरोज हसन मौजूद रहे।
