BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

थाने में पुलिस वालों की पिटाई पर सुशील मोदी का नीतीश से सवाल, क्या यही है जनता राज?

बिहार में अपनी राहें अलग कर चुकी जेडीयू और बीजेपी में सबकुछ सामान्य होता नहीं दिख रहा। बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार के राज्य में 'जनता राज' होने पर पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी पटना में थाने में घुसकर भीड़ पुलिस की पिटाई करती है और पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी जाती है, क्या यही जनता राज है?

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग के लोगों ने घेरकर रखा है। उन्होंने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पटना के पीरबहोर पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया तो भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कल (शुक्रवार) को अनवर अहमद खुद थाने जाकर पुलिस के साथ गाली-गलौज किया। कुछ देर बाद उनके बेटा अशफर अहमद भी थाने पहुंच गए और पुलिस को धमकी दी कि "तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस भी इतना डर गई कि अनवर अहमद को छोड़ दिया।"

मोदी ने कहा कि अनवर अहमद वही हैं जिन्हें लालू प्रसाद ने राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत किए गए थे। बिहार को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे, जिनका काम था लालू प्रसाद के काले धन को सफेद करना। उन्होंने कहा कि यह हाल राजधानी पटना का है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा, "आप तो कहते हैं कि यहां जनता का राज है, क्या यही जंनता का राज है। राजद के नेता और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह फरार है, क्या यही जनता का राज है।"

उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि "राजद से जुड़े लोग हैं, उनका मन इतना बढ़ गया है कि उनको लगता है कि अब हमारी सरकार बन गई है।" उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो अनवर अहमद को गिरफ्तार करवाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं। बालू खनन मामले में कार्यालय में घुसकर अधिाकरियों को धमकी दी जाती है, क्या सही जनता राज है?