उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इन दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। वृद्ध अवस्था के चलते सपा संस्थापक कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना का रहे हैं। इस बीच उनका हालचाल जानने वालों का तांता लगा हुआ।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को मुलायम सिंह का हालचाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल में पहुंचे। गुरुवार को पटना में यूपी के पूर्व सीएम का हेल्थ अपडेट देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कल मैं और लालू जी अस्पताल गए थे, मुलायम जी की तबियत में थोड़ा सुधार है। वहां अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और नेता जी की तबियत के बारे में बातचीत हुई।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार है। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव को कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त की है। साथ ही पीएम मोदी ने सभी प्रकार की सहायता करने का भी भरोसा दिलाया है।गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की।डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है। श्री @yadavakhilesh जी मिल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की।साथ में आदरणीय @laluprasadrjd जी भी थे। pic.twitter.com/5sH8g9uaro
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 5, 2022
मुलायम सिंह यादव यूपी की सियासत में एक बड़ा नाम हैं, वह सूबे का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, इसके अलावा वह केंद्र में भी रक्षामंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं । मुलायम सिंह यादव का केंद्र की राजनीति में पूरा रूतबा हुआ करता था। लेेकिन अपने नेता की खबर सुनने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा सभी दलों के समाजिक लोग मुलायम सिंह की तबीयत में सुधार के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं ।