BREAKING NEWS

Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 99 वीं जयन्ती माननीय प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनाई गई।

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 99 वीं जयन्ती माननीय प्रदेश अध्यक्ष  जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनाई गई। जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप हासिये के समूहों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया और उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि हम लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को गाँव-गाँव के सभी घरों तक पहुंचाएंगे और कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवनपर्यंत गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों एवं वंचित समाज के बड़ी समूहों के लिए संघर्षरत रहें। अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में पिछड़ों, अतिपिछड़ों के विशेष अवसर के सिद्धांत को संविधान के आधार पर कानून बनाकर अधिकार प्रदान किया।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, मा0 मंत्री डाॅ0 रामानंद यादव, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल, डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, फैयाज आलम कमाल, ई0 अशोक यादव, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, निराला यादव, भाई अरूण कुमार, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, निर्भय अम्बेदकर, संजय यादव, नन्दू यादव, प्रो0 कुमार चन्द्रदीप, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर सारिका पासवान, पी0 के0 चैधरी, कुमर राय, डाॅ0 अशोक कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, उमेश पंडित, प्रो0 प्रमोद कुमार सिंह, प्रो0 राजेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, सरदार रंजीत सिंह, अरूण कुमार यादव, पंकज यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, जेम्स कुमार यादव, मनोज यादव, तौकिर मंसुरी, इकबाल अहमद, मुनेश्वर यादव, दिनेश ठाकुर, पी0 के0 मिश्रा, अमरेन्द्र चैरसिया, नीलम कुमारी, पुष्पलता मुर्मू, जाॅनसेन पेन, उमेश यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती मनाई जा रही है और संविधान बचाओ-देश बचाओ का संकल्प लिया जा रहा है। देश में आरएसएस के विचार धारा के खिलाफ सभी को एकजुट होकर संकल्प लेने की आवश्यकता है, क्योंकि केन्द्र में जो सरकार है वो नफरत और साम्प्रदायिकता का माहौल खड़ा कर राजनीतिक हित साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसके खिलाफ सभी समाजवादियों को अपने एकजुटता के साथ ऐसी ताकतों का मुकाबला करने का संकल्प लेने का दिन है।