लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को इंटरफेयर कर सुप्रीम कोर्ट को रोकना चाहिए: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया

पटना । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । मीडिया से बातचीत के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने RTI के रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिहार सरकार के वन विभाग में एक बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि, 12/12/2019 में 21 करोड़ 70 लाख 43 हजार 714 रुपये का टेंडर जारी हुआ, जिसमें क्षमता पानी टैंक का निर्माण करना था। जिसमें गया वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गया वन सरंक्षक चंद्रेशखर और गया के पीके गुप्ता रिजनल चीफ इंटरगेटिव ऑफिसर (फोरेस्ट)  की मिलीभगत से घोटाला हुआ है। वहीं, जांच में रिपोर्ट प्रतिवेदन आ गया है। जांच रिपोर्ट में 10 करोड़ रुपये का गबन का मामला सामने आया था । पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए की सरकार में इस मामलों को एक करोड़ लेकर रफा-दफा कर दिया गया था
1685091541 65324520542052
जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने  इतने बड़े घोटाले के बावजूद तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, सभी अधिकारियों को पदोन्नति पर कर दिया गया। अभिषेक कुमार तिरहुत DFO तिरहुत प्रमंडल भेज दिया गया। इस गबन के मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार बर्खास्त किये जाने की जगह हाल में उन्हें हॉर्टिकल्चर का निदेशक बना दिया गया।  वहीं, दूसरे आरोपी एस चंद्रशेखर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में मेंबर सेकरेट्री के पद पर तैनात हैं। पीके गुप्ता वाइल्ड लाइफ के सीसीए बना दिये गये हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने इन तीनों पर कई गंभीर घोटाले किये जाने पर आरोप लगाया है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जानकारी दूंगा और उसकी कॉपी को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी भेजूंगा। इतने बड़े घोटाले के बावजूद ये तीनों अधिकारी बड़े पदों पर कैसे तैनात हैं, इन सभी आर्थिक अपराध के तहत मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की जाये। 
मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री  कभी चीन, अमेरिका के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं वे सिर्फ पाकिस्तान को गाली देते हैं। पीएम मोदी कभी विकास की बात नहीं करते हैं। मोदी सरकार महंगाई का मुद्दा भूल गई। जंतर मंतर पर बैठी पहलवानों को को भूल गयी, भारत की इकोनॉमी भूल गयी। 2014 में भारतीय जनता पार्टी का बाबा रामदेव मिल गये थे, 2019 में इनको नये बाबा मिल गये, अब 2024 में फिर उनको एक नये बाबा मिल गया है। मोदी सरकार को भारतीय अर्थव्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है।  9 साल में इनकी उपलब्धि है बेरोजगारी, नफरत, दूसरों को गोली देना, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को गाली देना रहा ।
पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राम मंदिर हमारे इमोशन से जुड़ा है रोजगार से नहीं, हम हिन्दुस्तान में वाल्मीकि और सीता का मंदिर बनायेंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार पर चर्चा नहीं, हर चुनाव में सिर्फ नफरत की बात करना, हर चीज की मार्केटिंग करना, अदानी का पैसा बढ़ाना, मुसलमानों का गाली देना, ED, CBI केंद्रीय एजेंसी के बल पर भारतीय जनता पार्टी में 2024 में फिर सत्ता में आना चाहती है।  इनको संविधान पर भरोसा नहीं है, भगवान प्रेम की बात करते हैं लेकिन ये नफरत की बात करते हैं।  समाज को जोड़ने के बजाय समाज को तोड़ने की बात करते हैं। 
नये संसद भवन के उद्घाटन पर हो रहे विवाद पर पप्पू यादव ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन पर किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन हमारे देश के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है। इसलिए हमारा आग्रह है कि सर्वोच्च न्यायालय को इसमें इंटरफेयर करना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नये संसद के उद्घाटन किये जाने पर उन्होंने कहा कि अपने भगवान दिखाना, ऐसा भारत में कभी नहीं हुआ। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को कोई निर्णय लेना चाहिए और नये संसद उद्घाटन को रोकना चाहिए। प्रेस वार्ता में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।