BREAKING NEWS

Ahmednagar: देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- 'औरंगजेब का नाम लेने वाले को कोई माफी नहीं दी जाएगी'◾AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- "दिल्ली की तिमारपुर झील को जल्दी ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा"◾उत्तर प्रदेश : CM योगी का गोरखपुर में जनता दर्शन, सभी समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा◾ओडिशा ट्रेन हादसे में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- CBI जांच मात्र सुर्खियों में रहने का प्रयास◾Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- 'रामभक्तों पर हेमंत सरकार कहर बरपा रही है'◾ खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं◾ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर◾Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾

चोर को चोर बोलने में कोई गलती नहीं है: नाना पटोले

पटना: मोदी सरकार के निरंकुशता, लोकतंत्र की हत्या, अडानी को गैर कानूनी तरीके से देश की सम्पत्ति देने और तानाशाही सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता को खत्म करने के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महाराष्ट्र के  अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।

संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के  अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी भाषा को मर्यादित नहीं रख पाते हैं कभी वें आंदोलित किसानों को आतंकवादी कहते हैं, कांग्रेस की महिला सांसद को शुपर्णनखा बोलते हैं वो देश के विकास को लेकर वैश्विक मंचों पर बार-बार अपमानित करते रहे हैं और वर्तमान दौर में अपने व्यापारी मित्र अडानी को देश की जमापूंजी सौंप दे रहे हैं। इसी मुद्दे पर देश को सच्चाई बताने वाले हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए उनकी संसद सदस्यता पर हमला किया ताकि संयुक्त संसदीय समिति के गठन से बचा जा सके और 20 हजार करोड़ के घोटाले के उजागर होने से बचा जा सके। यह कांग्रेस की राष्ट्रहित में चल रही चरणबद्ध आंदोलनों को प्रभावित करने के लिए और इस देश के लोकतंत्र को बचाने की उनकी भूमिका पर कुठाराघात के रूप में कदम उठाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सहित एयरपोर्ट-पोर्ट तक को नियमों पर ताक पर रखकर अडानी को सौंपे जा रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी ने जब देश को नरेंद्र मोदी की कुत्सित नीतियों को जगजाहिर करना शुरू किया उसपर झल्लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से सच छुपाने के लिए उनकी संसद सदस्यता से हटाने की साजिश रची और न्यायपालिका के माध्यम से इसे उन्होंने कर भी दिखाया। हमारे नेता राहुल गांधी ने किसी पिछड़े का असम्मान नहीं किया बल्कि चोर को चोर बताया और जो व्यक्ति चोर है वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय से हो उसे चोर बोलने में कोई मानहानि नहीं होती। जिस देशभक्त परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत को बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उस गांधी परिवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा  भ्रष्ट बताया जाता है और अपमानित किया जाता है तो देश के आम लोगों के जमापूंजी को लेकर भागने वाले देशद्रोही नीरव-ललित मोदी को चोर बोलने पर कैसे मानहानि हो गयी? उन्होंने कहा कि जिस गांधी नेहरू परिवार ने अपनी बेशकीमती सम्पत्तियों को देश को समर्पित कर दी उससे सरकारी आवास छिनने के जल्दी केंद्र सरकार की भ्रष्ट मानसिकता बताने को काफी है।

आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करके निजी क्षेत्रों को देने से देश में पिछड़े समुदाय को बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी और कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में हमारे नेता राहुल गांधी ने ही पिछड़ों के हक के लिए उनकी गणना करने का प्रस्ताव पारित किया ताकि उन्हें उचित रोजगार की व्यवस्था की जा सकी। भाजपा पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देकर नौकरी देने वाले सार्वजनिक उपक्रम को बन्द करना चाहते हैं। भाजपा ने बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने और जेपीसी की मांग को उलझाने के लिए यह मुद्दा उठाया और देश का ध्यान दूसरे मुद्दें पर शिफ्ट करने की साजिश रची।

इससे पूर्व बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार आगमन पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का स्वागत व अभिनंदन किया और उनके लंबे संसदीय जीवन के बारे में बताते हुए संवाददाताओं से परिचय कराया।

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक डॉ शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,  ब्रजेश पांडे, विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा व ज्ञानरंजन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।