बिहार में सियासी हलचल के बीच सम्राट बोले – अभी तक न Nitesh ने इस्तीफा दिया, न किसी ने समर्थन वापस लिया

बिहार में सियासी हलचल के बीच सम्राट बोले – अभी तक न Nitesh ने इस्तीफा दिया, न किसी ने समर्थन वापस लिया
Published on

बिहार में सियासी हलचल के बीच शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक, सांसदों की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि पार्टी इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की बात कह रही है।
भाजपा नीतीश कुमार के इस्तीफे का कर रही है इंतजार – सूत्र
सूत्रों का कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार कर रही है। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि अभी तक न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई निर्णय लिया है।
कोई बात होगी, तभी जानकारी होगी। सिर्फ दिखने से राजनीति नहीं होती है – चौधरी
उन्होंने कहा कि कोई बात होगी, तभी जानकारी होगी। सिर्फ दिखने से राजनीति नहीं होती है। चौधरी ने कहा कि भाजपा यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिहार की अभी स्थिति क्या है। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है। इससे पहले पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम में बड़ी बैठक हुई, जिसमें विधायकों के अलावा एमएलसी, सांसद और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com