पुनाईचक में अवस्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यालय में संघ के प्रदेेश कोर कमिटी की बैठक सह वरिष्ठ पत्रकार बिहार निषाद संघ के प्रथम अध्यक्ष स्व0 मेवालाल शास्त्री की 40वीं पुण्यतिथि,संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व0 लल्लू सिंह निषाद का चौथी पुण्यतिथि एवं संघ के पूर्व मुख्य संरक्षक सहदेव सहनी की नवीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन कर इन तीनो निषाद नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद ने कहा कि मुंगेर जिला निवासी वरिष्ठ पत्रकार मेवालाल शास्त्री दैनिक सर्चलाइट के मुख्य उप सम्पादक और प्रेस कौंसिल के सदस्य थे।पत्रकारिता को जन सेवा मानने वाले शास्त्री जी निषादों के सर्वांगीण विकास हेतु संघर्षमय रहते हुए मासिक पत्रिका निषादवाणी का सम्पादन कर रहे थे।प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि संघ के पूर्व मुख्य संरक्षक स्व0 सहदेव सहनी के नेतृत्व में निषादों के हक एवं अधिकार, मान सम्मान एवं संघ के मागों के पूर्ति के लिए विधान सभा का घेराव, धरना ,प्रदर्शन बड़ी बड़ी रैली का आयोजन हुआ था।इन्ही के नेतृत्व में वर्ष 1993 में पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन हुआ था।जिसे भुलाया नही जा सकता है।उपाध्यक्ष कृष्णा देवी ने कहा कि इन्होंने निषाद समाज को नशा मुक्त करने और आर्थिक रुप से सुदृढ बनाने के लिए अपने जीवन भर प्रयास किये।महासचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि सहदेव बाबू पुरे बिहार का भ्रमण कर निषादों में जागरूकता लाकर एवं एकताबद्ध कर निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए जोरदार प्रयास किए।
मनोज कुमार निषाद ने कहा कि सहदेव बाबूऔर लल्लू बाबू द्वारा निषाद समाज के लिए किये गए अच्छे कार्यो से प्रेरणा लेकर हम सभी को भी अपने हक अधिकार के लिए सघर्ष करने का सकंल्प लेना होगा। महासचिव उमेश मंडल नेकहा कि ये तीनो निषाद समाज के दिवंगत नेता निषाद समाज के प्रेरणास्रोत है। इन तीनो के निधन से निषाद समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। संंघ के कोर कमिटी के बैठक में संघ के प्रत्येक जिला कमेटी के पुनर्गठन करने,कोष संग्रह करने ,निषादों की लम्बित मागोंका पुनः जोरदार प्रयास करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मदन प्रसाद सिंह, रामजतन चौधरी,मनोज निषाद, सुनील कुमार चौधरी,राजेश कुमार निषाद रामचन्द्रन सहनी,विजय कुमार विजेंद्र कुमार।