बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बिहार सरकार के अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के लोगों से कहा कि अगर अधिकारी काम नहीं करते तो उनकी बांस से पिटाई करिए। उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है।
अपने मुखर बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता ने एक कृषि संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री सिंह ने कहा कि उन्हें अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी जनता की शिकायतों को सुनते ही नहीं हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है। अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथों से बांस उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।’’ केंद्रीय मंत्री की इस बात पर सभा में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाईं। पटना में बीजेपी के एक नेता ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘गिरिराज सिंह जन नेता हैं जिन्हें जनाक्रोश के प्रति जवाबदेही दिखानी होती है। हमें उनके बयान को शब्दश: नहीं लेना चाहिए और भावना को समझना चाहिए।’’