बिहार में कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है। समय-समय पर बिहार के कुछ नेताओं द्वारा इस कानून को हटाने की मांग की जाती है। पिछले दिनों बिहार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग की थी। अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और नीतीश के करीबी उपेंद्र कुशवाहा ने भी कुछ ऐसा ही कह दिया है। कुशवाहा ने बिहार में शराबबंदी को असफल करार दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो जाती।
शराबबंदी कानून हैं अच्छा : कुशवाहा
वही, कहा जा रहा कि कुशवाहा के इस बयान से नीतीश कुमार नाराज भी हो सकते है, लेकिन कुशवाहा ने किसी बात की परवाह ना करते हुए कहा कि जनता को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सहयोग करना होगा। जब तक वो लोग नहीं चाहेंगे तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगी। अभी के हालात तो आप जानते ही हैं। इसके साथ ही कुशवाहा ने शराबबंदी कानून की काफी तारीफ भी की है।
मांझी ने भी की थी ऐसी ही मांग
बता दें, पिछले दिनों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को एक ऐसा सुझाव दे दिया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान था। मांझी ने कहा था कि बिहार में एक क्वार्टर शराब पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून की वजह से आम गरीब लोग फंसते है।
मांझी आए थे दिल्ली
एक रिपोर्ट के अनुसार जीतन राम मांझी बीते दिन दिल्ली आए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये कहा था। मांझी ने अपने विचार रखते हुए कहा, 'हम शराबबंदी कानून का पूरा समर्थन करते हैं। लेकिन ये अभी सही से लागू करना चाहिए अभी ये सही से लागू नहीं है। हमारे यहां हालात ये है कि शराब पीने के आरोप में गरीब लोग जेल में बंद हैं और बड़े-बड़े तस्कर आराम से घूम रहे हैं।'