बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद आए दिन जहरीली शराब की वजह से मौते हो रही है। एक बार फिर जहरीली शराब पीने की वजह से 35 के करीब लोगों की मौत हो गई है। शराब की वजह से हो रही मौतों पर नीतीश सरकार घेरे में है।
बता दे कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को घेर रही है और इस पर जवाब मांग रही है इसके साथ ही भाजपा इस्तीफा की भी मांग कर रही है। इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया। विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही' ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर बिहार में शराबबंदी इतनी ही सफल है, तो फिर जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत क्यों हो रही है।
नीतीश कुमार ने किया भाजपा पर पलटवार
दरसअल, ये सभी बयान नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए है। इन बयानों की वजह से भाजपा नीतीश कुमार को घेर रही है और इसके साथ ही नीतीश कुमार की तरफ से भी आरोप का सिलसिला जारी है। उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी वालों से पूछिए कि जहां जहां उनका शासन है वहां जहरीली शराब से कितनी मौत हो रही है। कुछ नहीं बोलते हैं वो लोग। बीजेपी को लेकर कहा कि अभी तीन-चार महीने पहले जब वो लोग साथ थे तब ये नहीं हो रहा था।