लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हम किसी नेता को नहीं जानते हम सिर्फ प्रधानमंत्री को देखकर उन्हें वोट करते हैं

अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि अगर हमें यहां की जनता जीत का सेहरा पहनाती है तो मैं भी मधुबनी के विकास में चार चांद लगाने का काम करूंगा।

मधुबनी : पूरे देश में मिथिला भाषा बोली जाने वाली बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पांचवा चरण के चुनाव 6 मई तथा जनता की अदालत का फैसला 23 मई को होना है। भाजपा सांसद हुकूमदेव नारायण यादव इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि उनके बेटे एनडीए से भाजपा के टिकट पर अशोक यादव लड़ रहे हैं। इनके चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी आये थे। वहीं महागठबंधन के वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद पार्टी से त्याग पत्र दे निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो भी क्षेत्र में जगह-जगह चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए, महागठबंधन, भारतीय मित्र पार्टी एवं निर्दलीय आमजनों को अपनी ओर रिझा रहे है।

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा- हरलाखी, बेनीपट्टी, खजोली, बाबू बरही, बिस्फी, मधुबनी है। क्षेत्र में जातीय जनगणना- मुस्लिम 3 लाख, मल्लाह 01 लाख, वैश्य समाज 01 लाख, 25 हजार, ब्राह्मण 2 लाख 50 हजार, यादव 2 लाख 25 हजार, महादलित 60 हजार, अतिपिछड़ा 01 लाख, 50 हजार तो भूमिहार मतदाता 35 हजार है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 16,27,969 है जिसमें महिला मतदाता 877284 तथा पुरूष मतदाता की संख्या 750685 है।

महागठबंधन प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू लोगों से मिलने जुलने का अभियान जारों से चला रह हैं। श्री पूर्वे के चुनावी कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी समेत राजद के सभी नेता एवं कार्यकत्र्ता मधुबनी सीट से जीत सुनिश्चित करने हेतु गांव गांव क्या घर-घर का दौरा क रने से नहीं चूक रहे हैं। मधुबनी के आस-पास के क्षेत्र में पत्रकार टीम के दौरा करने पर सवर्ण समाज कहते हैं कि हम आशोक यादव और हुकूमदेव नारायण को देखकर वोट दिये हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखकर वोट दिये हैं।

अब एनडीए गठबंधन के कौन किस पार्टी से प्रत्याशी है उससे हमें कोई मतलब नहीं हमे मतलब है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के हाथ मजबूत करने से। उन्होंने बताया कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन करने का काम किया। मोदी जी सिर्फ और सिर्फ देश और देश की जनता के बारे में सोंचते हैं। इनके पांच साल जैसा शासन करने वाला आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं मिला। इनके शासन में एक भी भ्रष्टाचार एवं घोटाला का नाम नहीं है। नरेन्द्र मोदी के रूप में पहली बार देश के लिए दिन-रात मेहनत करने वाला प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने अमेरीका व इजरायल की तरह भारत का श्रेय मोदी जी को जाता है।

ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए बताया कि नीतीश जी पंचायत राज के तहत महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने नौकरी में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। इनका सात निश्चय योजना भी जमीन पर बखूबी दिख रही है। कल तक हमें पानी के लिए भटकना पड़ता था अब तो टंकी से सीधे घर तक मिल जा रही है। मुख्यमंत्री का शराबबंदी कानून गरीबों के लिए सफलीभूत रही और महिलाओं पर होने वाली उत्पीडऩ एवं अत्याचार हद से बहुत कम हुई है। लोगों ने कहा कि हमलोग बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राज को नहीं बल्कि लालू प्रसाद को जानते हैं उनका ही हाथ मजबूत करेंगे। भाजपा वालों ने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को फंसाने का काम किया है।

बाजोपटटी पानी दुकान पर पान खाते हुए यदूवंशी समाज ने कहा कि शकील अहमद को भाजपा वालों ने ही खड़ा किया ताकि महागठबंधन के प्रत्याशी हारे और एनडीए प्रत्याशी जीत सके। शकील अहमद को जान-बुझकर भाजपा ने महागठबंधन प्रत्याशी को हराने के लिए निर्दलीय खड़ा करने का काम किया। गरीब-गुरबा एवं शोषित समाज लालू प्रसाद के साथ है। अल्पसंख्यकों का कहना है कि केन्द्र में मोदी जी की सरकार बनने के बाद हम डरे-सहमे रहते हैं। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि अगर हमें यहां की जनता जीत का सेहरा पहनाती है तो मैं भी मधुबनी के विकास में चार चांद लगाने का काम करूंगा। मिथिला का पोखर, पान, मखाना की खेती ज्यादा मात्रा में की जाती है। युवाओं को बिहार से पलायन करने से रोका जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।