लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

बिहार में किसका होगा राजतिलक, मतगणना में महागठबंधन और NDA के बीच कड़ी टक्कर

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 54 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा 20 सीटों पर, जदयू एवं राजद नौ-नौ सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर, भाकपा माले चार सीटों पर और वीआईपी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं माकपा और बसपा एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना जारी है। इस बीच, शुरूआती रूझानों में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कांटे की टक्कर है। 
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में 243 सीटों में से 238 सीटों के अब तक आए रुझानों में राजग 125 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के अब तक आए रुझानों में भाजपा 70 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 48 सीट, हम पार्टी एक सीट और वीआईपी पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल 62 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि माकपा 3 सीट, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है। आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम दो सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 4 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 
राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 146 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर विधानसभा सीट से निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर 1,154 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं। 
भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 3,028 मतों से आगे चल रही हैं। भाजपा के नीतीश मिश्रा 3,727 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय 1,166 मतों से पीछे चल रहे हैं। 
– मतगणना में सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती प्रारंभ हुई है, जिसमें शुरूआती रूझानों में दोनों गठबंधनों में कड़ी टक्कर है। अब तक 219 सीटों पर मिले रूझानों में से राजग जहां 107 सीटों पर जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है। अन्य दल सात सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि इस आंकडे में लगातार बदलाव हो रहे हैं।
– बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की आज जारी मतगणना के शुरुआती दौर में 243 सीटों में से 33 सीटों के अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा 11 सीटों पर, जदयू एवं राजद छह-छह सीटों पर, कांग्रेस चार सीटों पर, भाकपा-माले तीन सीटों पर और माकपा, वीआईपी और बसपा एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं ।
– बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 54 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा 20 सीटों पर, जदयू एवं राजद नौ-नौ सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर, भाकपा माले चार सीटों पर और वीआईपी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं माकपा और बसपा एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
– बिहार विधानसभा की 243 में से 61 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में भाजपा 21 सीटों पर, जदयू 12 सीटों पर, राजद 11 सीटों पर, कांग्रेस सात सीटों पर, भाकपा माले एवं वीआईपी चार-चार सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं माकपा और बसपा एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं। 
निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजग के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) दो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार एक सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार एक-एक सीट पर बढ़त में हैं।
झाझा से जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राजेंद्र प्रसाद से 1056 मतों से और रुन्नीसैदपुर से पंकज कुमार मिश्रा राजद की मंगिता देवी से 1795 वोट से आगे चल रहे हैं। भाजपा के दरभंगा नगर से उम्मीदवार संजय सारावगी राजद के अमरनाथ गामी से 2630 और हाजीपुर से अवधेश सिंह राजद के देव कुमार चौधरी से 302 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
इसी तरह अलीनगर में वीआईपी प्रत्याशी मिश्री लाल यादव राजद के विनोद मिश्रा से 1197 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, बेनीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मिथिलेश कुमार चौधरी जदयू प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी से 454 वोट और रामगढ़ से बसपा के अंबिका सिंह भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह 148 मतों से बढ़त में हैं।

उपचुनाव रिजल्ट : कोरोना संकट के बीच 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।