लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

जन सहयोग से कोरोना की जंग को हम जीतने में कामयाब होंगे : तारकिशोर प्रसाद

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री-सह-गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन सहयोग से कोरोना की जंग को हम जीतने में कामयाब होंगे।

पटना : उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री-सह-गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन सहयोग से कोरोना की जंग को हम जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि मास्क के उपयोग, दो गज की दूरी के अनुपालन में जन सहयोग काफी जरूरी है और संक्रमण से बचाव में इसकी बेहद आवश्यकता है। 
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से लॉकडाउन की अवधि की गई पाबंदियों को अमल में लाने हेतु लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने माननीय गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार को कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री के रूप में प्रतिनियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि कटिहार जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इलाज के लिए उपलब्ध कराए जा रहे सरकारी संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। जिले में चार वेंटिलेटर को चालू किया गया है एवं इसे संचालित करने में निजी स्तर पर चिकित्सकों और तकनीकी कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि कटिहार जिले को लगभग 72 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे जिले के सभी कोविड अस्पतालों को मुहैया करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कटिहार जिला बिहार के उन 15 जिलों में शामिल है, जहां ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में हेल्प डेस्क को और सुदृढ़ करने की जरूरत है एवं वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए समुचित रूप से क्रियाशील किया जाए तथा इस हेल्पडेस्क पर सारे अद्यतन आंकड़े उपलब्ध रहें ताकि जनमानस को किसी भी आपातस्थिति में समुचित जानकारी मिल सके। 
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में कटिहार को भागलपुर से संबद्ध किया गया है, परंतु हमने पूर्णिया जिले को भी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए निर्देशित किया है। इसलिए कटिहार जिले को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आपूर्ति के नेटवर्क को सुदृढ़ करने के ठोस प्रयास किए गए हैं। उक्त बैठक के दौरान कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री-सह- गन्ना उद्योग मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने कोरोना संक्रमण एवं बचाव, बाढ़ की तैयारी एवं अन्य आवश्यक विकासात्मक बिंदुओं पर विचार रखते हुए तत्परता के साथ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कटिहार के जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से सभी बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित उक्त बैठक के दौरान कटिहार के सांसद दुलालचंंद्र गोस्वामी, प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, बिहार विधान पार्षद् अशोक अग्रवाल, प्राणपुर की विधायिका श्रीमती निशा सिंह, कोढ़ा की विधायिका श्रीमती कविता देवी, बरारी के विधायक बिजय सिंह, मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कदवा के विधायक मोहम्मद शकील अहमद खान, बलरामपुर के विधायक मोहम्मद महबूब आलम, सिविल सर्जन, जदयू के जिलाध्यक्ष मो. शमीम एकबाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी प्र. महतो सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।