लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उपेंद्र कुशवाहा ने नालांदा से शुरू किया विरासत बचाओ नमय यात्रा का दूसरा चरण

पटना: पुरखों की विरासत बचाने और समतामूलक समाज के निर्माण के संकल्प के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल की विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा ने नालंदा जिला के एकंगरसराय से की. श्री कुशवाहा बुधवार को सड़क मार्ग से पटना से एकंगरसराय पहुंचे और लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर नमन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया.

पटना: पुरखों की विरासत बचाने और समतामूलक समाज के निर्माण के संकल्प के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल की विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा ने नालंदा जिला के एकंगरसराय से की. श्री कुशवाहा बुधवार को सड़क मार्ग से पटना से एकंगरसराय पहुंचे और लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर नमन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिक ने यहां यह जानकारी दी है. मल्लिक ने बताया कि इसके बाद श्री कुशवाहा बिहार शरीफ पहुंचे और वहां अंबेर चौक पर गुरुसहाय लाल जी के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और सभा को संबोधित किया. इससे पहले आशानगर इलाके में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने लोगों को आगाह किया कि बिहार को फिर से 2005 से पहले वाली स्थिति में ले जाने की साजिश रची जा रही है. जिस लव-कुश समाज, अतिपिछड़ों, अकलीयतों, महादलितों और अन्य समाज के लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को ताकत देकर बहुत मशक्कत के बाद बिहार को अराजक और अंधेरों के दौर से निकाला था, फिर से उन लोगों को ही विरासत सौंपने की तैयारी हो रही है. लेकिन हम और हमारे साथी ऐसा होन नहीं देंगे.
मल्लिक ने बताया कि बिहारशरीफ से श्री कुशवाहा यात्रा के क्रम में बरबीधा पहुंचे और वहां बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करने के बाद शेखपुरा पहुंचे और वहां पटेल चौक पर जनसभा को संबोधित किया. श्री कुशवाहा ने लोगों से कहा कि सदन को छोड़ कर सड़क पर संघर्ष का रास्ता उन्होंने चुना है ताकि बिहार को फिर से उस दौर में ले जाने से बचाया जा सके, जिस दौर से बहुत मुश्किल से बिहार की अवाम ने बिहार को निकाला है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशि जदयू के नंबर एक पार्टी बनाने की थी लेकिन उन्हें काम करने नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आसपास रहन वाले नेताओं ने पार्टी को राजद के पास गिरवी रख डाला है और अब बिहार की विरासत को गिरवी रखने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.
मल्लिक के मुताबिक इसके बाद कुशवाहा सिरारी रामगढ़ चौक होते हुए लखीसराय पहुंचें और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. फिर सूर्यगढ़ा होते हुए वे मुंगेर पहुंचे और वहां रात्रि विश्राम किया. दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन कुशवाहा ने दर्जनों सभाओं को संबोधित कर लोगों से संवाद कर राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन पर विस्तार से चर्चा की.
मल्लिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक 16 मार्च को श्री कुशवाहा की यात्रा भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर में वीर शहीद तिलकामंझी के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभा को संबोधित करेंगे. फिर वहां से जमुई के रास्ते 17 मार्च का वे शेखोदौरा और गहलौर घाटी होते हुए डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी. श्री कुशवाहा इस दौरान पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को खिराजे अकीदत पेश करेंगे. शेखोदौरा में वे जेपी आश्रम में जेपी को नमन करेंगे. 18 मार्च को डेहरी ऑन सोन में अब्दुल कयूम अंसारी स्मृति कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे यात्रा के क्रम में सासाराम पहुंचेंगे और शहीद निशांत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. 19 मार्च को जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह और में बाबू जगजीवन राम के स्मारक पर नमन कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. चंदवाआरा होते हुए वे 20 मार्च को अरवल पहुंचेंगे और वहां शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी के साथ यात्रा का दूसरा चरण पूरा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।