डेलीसोप क्वीन एकता कपूर की सबसे चर्चित वेब सीरीज गंदी बात उन ऑनलाइन शोज में से एक है जिसकी जबरदस्त फैन फॉलइंग है। अब तक वेब सीरीज 'गंदी बात' के चार सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। इन सभी सीजन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरी थी। कुछ समय पहले ही खबरें आईं थीं कि एकता कपूर वेब सीरीज 'गंदी बात' के पाचवें सीजन के साथ वापसी करने जा रही हैं। जिसके बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा था। इसी बीच एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात 5' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।
8 अक्टूबर से ऑल्ट बालाजी पर 'गंदी बात 5' का प्रीमियर शुरू किया जा चुका है। एकता कपूर की इस वेब सीरीज में एडल्ट और बोल्ड सीन्स की भरमार है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। कुछ समय पहले ही वेब सीरीज 'गंदी बात' के कुछ लव मेकिंग सीन्स ने भी सोशल मीडिया पर जमकर कोहराम मचाया था। जिसके बाद से ही वेब सीरीज 'गंदी बात 5' का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे।