फिल्मी फ्राइडे में 3 जून को रिलीज़ हुई फिल्म 'विक्रम'। टॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के 3 बड़े स्टार्स से भरपूर इस फिल्म में लेजेंड्री एक्टर कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाज़िल भी अहम् भूमिका निभाते नज़र आये। फिल्म को दर्शको का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में एक तरफ जहाँ कमल हासन की तारीफे हो रही है तो वही अन्य एक्टर्स ने भी अपनी उम्दा कलाकारी से लोगो का दिल जीत लिया है।
फिल्म ने अपने रिलीज़ से अब तक काफी अच्छा बिज़नेस किया है। फिल्म के प्रमोशन जब से शुरू हुए थे तब ही से सबको ये पता चला गया था की इस फिल्म में 3 सुपरस्टार एक साथ काम करते नज़र आने वाले है। लेकिन इस फिल्म में एक और साउथ सुपरस्टार भी काम करता नज़र आएगा इसका अंदाज़ा किसी ने नहीं लगाया था।
फिल्म विक्रम में साउथ एक्टर सूर्या भी दर्शको को सरप्राइज एंट्री देते नज़र आये है। दर्शको ने सोचा भी नहीं था की फिल्म में उन्हें सूर्या की स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी। सूर्या फिल्म विक्रम में एन्ड में केमियो करते नज़र आते है।
लेजेंड्री एक्टर कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करने के अपने एक्सपेरिएंस को शेयर करते हुए सुर्या ने लिखा 'प्रिय @ikamalhaasan अन्ना आपके साथ पर्दे पर आना किसी सपने के सच होने जैसा है..! ऐसा करने के लिए धन्यवाद! @Dir_लोकेश। इतना सारा प्यार देखकर खुश हूँ !! #रोलेक्स #विक्रम '
सुर्या का ट्वीट आते ही इसके जवाब में बिना देरी किये कमल हासन ने लिखा 'प्रिय @Suriya_ऑफ्ल थम्बी, यह लंबे समय से सुका हुआ था आप इसे जानते हैं। प्यार, तुम्हारे पास पहले से ही था। अब उस जनसांख्यिकी को बढ़ाएं। ऑल द बेस्ट फॉर यू माय थंबी, सॉरी थम्बी सर।'
कमल हासन और सुर्या के बिच हुई इस बातचीत से फैंस काफी खुश नज़र आये वही सुर्या की विक्रम में एंट्री भी ज़बरदस्त लगी। दर्शको ने फिल्म को खूब प्यार दिया और सुर्या की एंट्री ने तो फिल्म पर चार चाँद लगा दिए।