टीवी अभिनेता आमिर अली बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी की वजह से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ शादी टूटने के बाद से आमिर अली जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खैर, शादी को पूरी तरह से खत्म कर देने और संजीदा से तलाक लेने के बाद अब सोशल मीडिया पर आमिर अली की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ने उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी है।
जी हां, इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में आमिर अली के साथ 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अब आमिर अली और कृष्णा मुखर्जी को इस वीडियो में साथ देखने के बाद लोगों ने इनके लिंकअप की चर्चा करनी शुरू कर दी है।
आमिर-कृष्णा ने साथ में किया एन्जॉय
बता दें, इस वीडियो को आमिर और कृष्णा दोनों ने ही अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, जब दो क्रेजी लोग मिलते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर इस पर जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप लोग एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं क्या? दूसरे यूजर ने लिखा, आमिर अली और कृष्णा का रिश्ता क्या है?
इस फोटो से बढ़ा ज्यादा कन्फ्यूजन
मालूम हो, पिछले दिनों वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर कृष्णा मुखर्जी ने एक खास तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में उनका हाथ एक शख्स ने पकड़ा हुआ था। हालांकि एक्ट्रेस ने इस शख्स को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया था। ऐसे में लोग तब इस बात को जानने के लिए बेचैन थे कि आखिर कृष्णा की जिंदगी में किसने एंट्री मारी है? खैर, अब आमिर अली और कृष्णा मुखर्जी के इस नए वीडियो से लोगों के बीच कन्फ्यूज कई गुना बढ़ गई है।