टॉलीवूड सुपरस्टार धानुष को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। वह साउथ इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। धानुष ने फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रांझणा को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला था। धानुष की टॉलीवूड में अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है।
धानुष, सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद है। उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी है। हालाँकि अब वह दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके है। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी की धानुष को मदुरई बेस्ड एक कपल ने अपना बायोलॉजिकल बेटा होने का दवा किया था।
अक्सर ही सेलिब्रिटीज के साथ अपने रिश्ते को निकलते नज़र आते है कुछ लोग। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हो या फिर टॉलीवूड स्टार धानुष कई स्टार है जो ऐसे अजीबो गरीब किस्सों की वजह से कई दिनों तक मीडिया की हैडलाइन बने रहे। अब धानुष ने भी इस कपल के अगेंस्ट FIR दर्ज़ करा दी है।
मदुरई बेस्ड एक कपल ने एक लीगल नोटिस धानुष के घर भेजा जिसमें उन्हें उनका बायोलॉजिकल बेटा होने का दवा किया गया है। अब एक्टर धानुष और उनके पिता ने कपल को भी लीगल नोटिस भेज दिया है। धानुष के लॉयर एस हजा मोहिदीन जिसथि ने कपल को एक्टर के बारे में कुछ भी स्पेसियस क्लेम न करने को कहा है।
नोटिस में कहा गया "मेरे क्लिंट आप दोनों से रिक्वेस्ट करते हैं कि अब से उनके खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने से बचें। अनुपालन न करने पर मेरे क्लाइंट इस संबंध में अपने राइट्स की रक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे और आपको उनके खिलाफ इस तरह के झूठे, अस्थिर और मानहानिकारक आरोप लगाने से रोकने के लिए और आप दोनों पर मानहानि और परिणामी नुकसान के लिए भी मुकदमा चलाया जाएगा।"
लॉयर ने धानुष और उनके पिता को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना स्टेटमेंट जारी करने को भी कहा है। यहाँ तक की इन सभी झूठे दावों के बिना पर जो धानुष की छवि ख़राब करने की कोशिश की गयी है उसके लिए कपल को माफ़ी भी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर कपल पर मानहानि के तौर 10 करोड़ का दवा थोड़ा जा सकता है।