बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बीती रोज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। जन्मदिन के खास मौके एक्टर के चाहने वालों और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दी। बथेर्ड के दिन पिता अमिताभ बच्चन से लेकर भांजी नव्या नवेली ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की। इस दौरान अभिषेक बच्चन की वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज में बथेर्ड की शुभकामनाएं दी है। इतना ही नहीं ऐश का इस तरह का अंदाज बच्चन परिवार के फैंस को खूब लुभा रहा है।
ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीरें...
हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अभिषेक के बर्थडे की एक खास फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में हैप्पी एंड लव ऑलवेज लिखा है। वहीं सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
ऐश्वर्या राय ने जो फोटोज शेयर की है उसमें वो अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं फैंस उनकी इस फोटो पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं साथ ही फैंस को ऐशवर्या का इस तरह का अंदाज बहुत पंसद आ रहा है।
बताते चले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक क्यूट बेटी है जिसका नाम आराध्या है। अब तीनों की साथ वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि अभिषेक के हाथ कुछ ही हिट फिल्में लगी हैं। उनमें से एक हिट है बंटी और बबली। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी फिल्म गुरु,धूम-2 और उमराव जान में साथ दिखाई दिए थे। अब जल्द ही अभिषेक बच्चन फिल्म बिग बुल में दिखाई देंगे।