हाल ही में रिलीज हुइ फिल्म 'द लायन किंग' में सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज देकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सभी लोगों का दिल जीता है।
लेकिन इन दिनों आर्यन खान कुछ अलग ही वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि आर्यन खान लंदन की एक ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं।
इस ब्लॉगर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी न मिल पाने की वजह से लोग आर्यन की मिस्ट्री गर्ल कहकर बुला रहे हैं। इतना ही नहीं इस मिस्ट्री गर्ल के साथ आर्यन की एक फोटो भी इंटरनेट पर सामने आई है। जिसमें ये दोनों एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब नजर आ रहे हैं।
वैसे लोगों को भी इस तस्वीर पर साझा किया गया कैप्शन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। कैप्शन में दोनों में से किसी एक को 'बेबी' भी बोला गया है और यही मुख्य कारण भी है कि इन दोनों की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।
पिछले 2 साल से आर्यन खान अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और अब आर्यन को देखकर ऐसा लगता है कि वह जल्द ही फिल्म जगत में दस्तक देने वाले हैं।
हाल ही में आर्यन खान अपने परिवार वालों के साथ मालदीव में वेकेशन पर दिखाई दिए थे।