बॉलीवुड के लिए साल 2020 काल बनकर साबित हो रहा है,इसी साल इंडस्ट्री ने कई सारे मशहूर कलाकारों को खो दिया है। वैसे इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता इरफान खान का नाम भी शामिल है,जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए लाखों दिलों पर राज किया करते थे। इरफान खान के इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहने का गम उनका परिवार और फैन्स शायद कभी नहीं भूल पाएंगे।
वैसे इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल खान उनके जाने के बाद इरफान से जुड़ी यादें और बातें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। जहां एक दिन पहले सुतापा ने अपने दिवंगत पति के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया, तो इसी के ठीक एक दिन बाद यानी आज उनके बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर साझा की है।
शेयर की गई इस तस्वीर में इरफान खान और सुतापा नजर आ रहे हैं। इरफान कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि सुतापा उनके बगल में खड़ी हैं। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस की यादें ताजा हो गईं। तस्वीर के साथ बाबिल ने अपने माता पिता के लिए एक कविता लिखी है।
यहां देखिए बाबिल का इंस्टाग्राम पोस्ट
बाबिल लिखते हैं कि 'पांच साल बहुत ज्यादा होते हैं और आप एक अजनबी हैं, प्यार में पांच साल। काश मैं आपके जूतों में फिट हो पाता। आप इतनी दूर चले गए हैं और मैं हमेशा थोड़ा बहुत देर से आता हूं।' बाबिल आगे लिखते हैं कि 'जब मैं अपनी मां को रोते हुए देखता हूं तो मेरी लिए मुश्किल घड़ी होती है। मैं शायद कभी नहीं जीत सकता।
इस पोस्ट के साथ बाबिल ने तीन फोटोज शेयर करी हैं। जिनमें से एक अन्य तस्वीर में वो अपने भाई अयान के साथ दिख रहे हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले बाबिल ने एक वीडियो के द्वारा उन सभी लोगों का धन्यवाद किया था जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं और सपोर्ट कर रहे हैं। बाबिल ने कहा बहुत से ऐसे लोग हैं जो पापा के निधन के बाद उन्हें कभी अकेलापन महसूस नहीं होने देते।
बतातें चलें कि इरफान खान के दोनों बेटे विदेश में पढ़ाई करते हैं और लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही वो भारत पहुंचे थे।