Updated Tue, 27th Sep 2022 10:06 AM IST
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को
सोनी के शो 'बेहद' से जो पहचान मिली, वो शायद उन्हें पहले किसी शो से नहीं मिली
होंगी। इस शो में 'माया' का रफ एंड टफ रोल निभाकर जेनिफर विंगेट ने लोगों का ढेर
सारा प्यार पाया। 'बेहद' के बाद जेनिफर शो 'बेपनाह' में भी नजर आई
थीं।जेनिफर की अदाओं और उनके हर एक लुक के लोग दिवाने रहते है। टीवी शो के साथ
साथ जेनिफर विंगेट वेब सीरीज 'कोड एम’ में भी नजर आई थी, लेकिन अब खबरें आ रही है कि जेनिफर जल्द
ही बड़े पर्दे पर धमाल करती नजर आएंगी।

जेनिफर विंगेट ने
टीवी की दुनिया में तो खूब नाम कमाया, लेकिन अब फिल्मों की दुनिया में भी अपने काम
का जादू लोगों पर चलाने के लिए एकदम तैयार नजर आ रही है। जेनिफर विंगेट लंबे समय
से टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से
लाइमलाइट में जरूर बनी रहती है। कुछ दिनों पहले जेनिफर विंगेट के कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'आशिकी 3' में में होने की खबरें
आ रही थी, और अब खबरें आ रही है कि जेनिफर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विशाल
भारद्वाज की फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली है।

दरअसल, बीते कई दिनों से फिल्मी गलियारों में उड़ती उड़ती खबर आ
रही है कि जेनिफर जल्द ही जाने माने
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस बात में
कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है क्योंकि फिल्म को लेकर जेनिफर
विंगेट की ओर से कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं
कि जेनिफर के फैंस तो उन्हें बेशक फिल्म में देखना चाहेंगे।

जेनिफर ने साल 2015
में फिल्म 'फिर से' से अपना बॉलीवुड डेब्यू
किया था। उस हिसाब से अगर जेनिफर विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आती है तो ये
जेनिफर की दूसरी ब़ॉलीवुड फिल्म होगी।