दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में मशहूर निर्माता एकता कपूर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं। जी हां दरअसल एकता कपूर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रोल किया जा रहा है। फिलहाल तो ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor ट्रेंड कर रहा है और इसके पीछे की वजह और कुछ नहीं बल्कि ‘पवित्र रिश्ता नाम का फंड है।
दरअसल ये फंड मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था और इस फंड के पोस्टर में सुशांत के फेस का यूज किया गया था। वहीं लोगों को यह बात हजम नहीं हुई और उनका एकता पर आरोप है कि वो सुशांत का नाम यूज कर अपना बिज़नेस कर रही हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो एकता से उनके पद्मश्री सम्मान को वापस लौटने तक की मांग शुरू हो गई थी।
#ShameOnEktaKapoor
— ASHISH👑💪diehard sidheart 👑💪 (@ashishpareek57) August 19, 2020
So @ektarkapoor is saying tht @itsSSR was mentally ill 😡
Who r u Ekta?
Doctor ho ya SSR ki relative ho.....
Apni ghatiya se harkate band kar do.... pic.twitter.com/S55xfORW8H
एकता कपूर ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद अब एकता कपूर ने इन ट्रोल को जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, ये फंड तो मेरे द्वारा शुरू भी नहीं किया गया था, इसे Zee ने शुरू किया था और जरूरतमंद लोगों के लिए था, मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं जो वो करना चाहें, लेकिन इस मामले में मैं खुद को इस फंड से पूरी तरह अलग करना चाहती हूं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में उम्मीद है सच सामने आए। वैसे एकता ने इस फंड से अपना नाम वापस लेकर कई ट्रोल करने वालों बखूबी जवाब दे दिया है।
fy;">Even though this is not a fund started by me, but started by Zee and is a needed one at that, I am always with Zee for any other mental awareness fund that they want to do, but on this one I would like to respectfully dissociate myself. #SSR Hope the truth prevails. pic.twitter.com/XGjiVEUZ1t
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) August 19, 2020
सुशांत के जीजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया
इस मामले में न केवल पब्लिक ने एकता कपूर जो जमकर ट्रोल किया था बल्कि सुशांत के जीजा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। विशाल कीर्ति ट्वीट कर लिखा- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और मैं एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं।अगर लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है।
इसके अलावा सुशांत के नाम पर किसी भी तरह की नॉन प्रॉफिट एक्टिविटी के लिए प्लीज सुशांत के पिता से लिखित में क्लीयरेंस ले लें ताकि आप कार्रवाई से बच सकें। साथ ही मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को पोस्टर बॉय के रूप में इस्तेमाल ना करें। यदि फैमिली को लगता है कि उन्हें किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा बदनाम किया गया है, तो वे कानूनी सहारा लेंगे।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने न्याय की उम्मीद में बैठे परिवारवालों और एक्टर के चाहने वालों को खुश कर दिया है। क्योंकि अब सुशांत केस की डोर सीबीआई के हाथ में है। वहीं उम्मीद कि जा सकती है इस मामले में अब जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सकेगा।