80 के दशक के सुपरहिट हीरो की लिस्ट में शुमार गोविंदा की दमदार एक्टिंग के साथ लोग आज भी उनके डांस के दीवाने हैं। अभिनेता के गानों पर रील बनाकर कई लोग खूब नाम पा चुकें हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा अपनी फिल्म खुदगर्ज के मशहूर सॉन्ग आपके आ जाने पर डांस करते दिख रहे हैं। खास बात इस वीडियो में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल उनके साथ डांस मूव्स फॉलो करती नजर आ रही हैं।
वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि गोविंदा की फिल्मो के गाने आज भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं। यही नहीं 'आपके आ जाने से' गाने ने काफी जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की और इसका डांस वीडियो भी हिट हुआ था। वहीं अब एक बार फिर इस गाने पर गोविंदा और ईशा देओल साथ में थिरकते हुए नजर आये। साथ ही वीडियो को फैंस का खूब प्यार भी मिल रहा है।
गोविंदा ने शेयर किया वीडियो...
5 मई को मशहूर अभिनेता गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्टर ईशा देओल के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को पोस्ट कर इसके कैप्शन में एक्टर लिखते हैं, ड्रीम गर्ल की बेटी के साथ डांस करने का सपना पूरा हुआ। वहीं वीडियो पर कमेंट कर ईशा लिखती हैं असली गोविंदा के साथ। आपके साथ डांस करना मजेदार रहा।
गोविंदा के चाहने वाले आज भी उन्हें फिल्मी पर्दे पर बहुत मिस करते हैं। आखिरी बार अभी नेता साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे। वहीं अब फैंस एक्टर की अपकमिंग मूवी 'शूट आउट एट बाइकुला' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा क्या किरदार निभाते नजर आएंगे इस बात का खुलासा तो अब तक हुआ नहीं लेकिन लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर उनकी वापसी फैंस का दिल खुश कर देगी।