पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सनम सईद इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सनम अपने मशहूर टीवी सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’ की वजह से ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी काफी मशहूर हैं। सनम हाल ही में दिए अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पाक अदाकारा ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के बैन पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सनम सईद ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर बताया कि साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारत के पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगाना उनके देश के स्टार्स के लिए कैसा था। बैन को याद करते हुए सनम ने कहा कि इससे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स शॉक्ड रह गए थे। इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे सवाल करत हुए कहा कि पॉलिटिक्स, आर्ट और कल्चर को एक साथ क्यों ही मिलाना?
सनम ने आगे बताया कि फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तान के दिग्गज और मशहूर स्टार्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा, क्योंकि वह भारत में काम कर रहे थे। उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया वह उससे काफी ज्यादा घबराए हुए थे। ये सही में काफी कन्फ्यूज करने वाला होता है, जब एक पल आप यहां हो दूसरे ही पल आपको निकाल दिया जाए। मैं समझ सकती हूं कि माहिरा दोबारा किसी हिंदी प्रोजेक्ट्स में काम करने से हिचकती हैं तो, क्योंकि उनके लिए बाहर निकलना काफी खराब रहा था।’
फिर अभिनेत्री ने कहा कि पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन करना काफी दुखी कर देने वाला था, मगर अब हम सब इससे बाहर आ चुके हैं। जो हो गया वो हो गया. आप इससे लड़ नहीं सकते। गौरतलब है कि सनम सईद पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। साल 2021 में वह 'कातिल हसीनों के नाम' में दिख चुकी हैं। यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जो जी5 पर रिलीज हुई थी।